बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं l अभी हाल ही में ऐसी खबर सामने आई हैं जिसके बाद फैंस को बेहद बड़ा झटका लगा हैं l एक तरफ तो देश में फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को सभी का प्यार मिल रहा हैं l इस फिल्म को देख हर कोई जम्मू के दर्द को समझ रहा है l वहीं दूसरी तरफ फिल्म ‘आर्टिकल 370’ पर गल्फ देशों ने बैन लगा दिया है l भारत और मेकर्स के लिए यह एक चौंकाने वाली खबर है l हालांकि, सर्टिफिकेशन बोर्ड की तरफ से इस पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है l
फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को किया गल्फ देशों ने बैन
बता दें कि यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ इस तरह की सेंसरशिप का सामना करने वाली साल की दूसरी फिल्म बन गई है l वहीं इससे पहले एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर ऋतिक रोशन फाइटर पर गल्फ देशों में बैन लगाया था l हालांकि, यूएई ने ऐसा नहीं किया था l ‘आर्टिकल 370’ ने हाल ही में रिलीज हुई 34.71 करोड़ के 3 दिन के कलेक्शन के साथ कई फिल्मों को पछाड़ दिया है l फिल्म ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके, यूएसए और कनाडा जैसे देशों में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है l
जानिए किन देशों ने लगाया बैन
आपको बता दें कि यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ जम्मू-कश्मीर को मिले स्पेशल स्टेटस को रद्द करने वाले फैसले की कहानी पर बनी है l फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की स्टोरी लोगों के लिए देश के अनजान तथ्य प्रस्तुत कर रही है l मगर हरीन, कुवैत, इराक, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में फिल्म पर बैन लगाया है l आशंका जताई जा रही हैं कि बॉलीवुड और गल्फ देशों के बीच कुछ समस्याएं चल रही हैं l
प्रधानमंत्री मोदी ने की फिल्म की तारीफ
बता दें इस फिल्म में, यामी गौतम ने ज़ूनी हक्सर नाम की एक ख़ुफ़िया अधिकारी की भूमिका निभाई है और आर्टिकल 370 के तहत जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जे से हटाने के इर्द-गिर्द घूमती है। वहीं हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में एक सभा को संबोधित करते हुए ‘आर्टिकल 370’ फिल्म का जिक्र किया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने सुना है कि इस हफ्ते आर्टिकल 370 पर एक फिल्म रिलीज होने जा रही है…यह अच्छी बात है क्योंकि इससे लोगों को सही जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।’