बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान हाल ही में अपनी एक नई फिल्म की शूटिंग के लिए कश्मीर में नजर आये l जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है l सूत्रों के जरिए पता चला है कि शाहरुख खान सोमवार को राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी की शूटिंग के लिए यहां पहुंचे है l वीडियो के माध्यम से पता चला है कि किंग खान का फूलो के गुलदस्ते और सफेद शॉल के साथ स्वागत किया गया है l वीडियो में किंग खान अपनी कार से उतरते हुए नजर आ रहे है l उनके स्वागत के लिए उनके आस पास कई लोग मौजूद हैं l वीडियो में शाहरुख खान ने ब्लैक जैकेट और डेनिम जीन्स पहनी हुई है l उसी के साथ वहीं दूसरी क्लिप में शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ नजर आए l
फिल्म डंकी 22 दिसंबर को होगी रिलीज :-
आपको बता दें कि फिल्म डंकी में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी और सतीश शाह भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 22 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है l बता दें कि डंकी के अलावा शाहरुख बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में कैमियो करने वाले है। वहीं शाहरुख खान एटली की अपकमिंग एक्शन फिल्म जवान में दिखाई देंगे, जिसमें नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और सुनील ग्रोवर भी शामिल हैं।