बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में छोटी बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुहानी भटनागर का निधन हो गया है। दिल्ली में आज शनिवार, 17 फरवरी को सुहानी ने अंतिम सांस ली है। छोटी उम्र महज 19 वर्ष की आयु में सुहानी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह काफी लंबे समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं। आज फरीदाबाद में उनका अंतिम संंस्कार किया जाएगा l
दवाओं के साइड इफेक्ट से हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पूरे शरीर में लिक्विड जमा हो गया था l कुछ समय पहले सुहानी का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था l इलाज के दौरान उन्होंने जो दवाएं लीं थी, उसकी वजह से रिएक्शन हो गया था l इस रिएक्शन से उनके शरीर में लिक्विड जमा होने लगा था l वह काफी समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं l
फिल्म ‘दंगल’ से की थी बॉलीवुड में शुरुआत
बता दें कि साल 2016 में सुहानी भटनागर ने फिल्म ‘दंगल’ के जरिए बॉलीवुड में शुरुआत की थी l इस फिल्म में उन्होंने आमिर खान के साथ स्क्रिन साझा की थी। फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने गीता और बबीता का किरदार निभाने वाली दोनों चाइल्ड आर्टिस्ट के अभिनय की खूब तारीफ की थी l जिसके चलते यह फिल्म ब्लॉक बस्टर भी रही l इतना ही नहीं फिल्म में आमिर, साक्षी तंवर और जायरा वसीम के साथ काम करने के बाद सुहानी ने कुछ टीवी विज्ञापनों में भी अभिनय किया था। लेकिन बाद में उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए अभिनय से ब्रेक ले लिया था।