बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ सिनेमाघरों में बड़े धूमधाम के साथ रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने अपने फस्ट डे कलेक्शन में बम्पर कमाई की है l जानिए फिल्म का टोटल कलेक्शन l
आपको बता दें कि शुक्रवार को जोरदार प्रमोशन के साथ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक तरफ पिछले कई दिनों से बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्मों ‘ओपेनहाइमर’, ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ और ‘बार्बी’ ने तहलका मचा रखा था l वहीं इन सबके बीच अब बॉलीवुड फिल्मे कहाँ पीछे रहें वाली है, इन फिल्मो ने भी दहाड़ लगानी शुरू कर दी है। फिल्म ने पहले दो दिनों में ही जानदार कमाई कर डाली है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन :-
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ सिनेमाघरों में प्रवेश कर चुकी है l इस फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही फैन्स में अपनी इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा रखी है। फैन्स ने जो उम्मीदें ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से बांध रखी थी वो सफल साबित होती दिख रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को 11.5 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म देखने के लिए उमड़ी लोगो की भीड़ :-
आपको बता दें कि शुक्रवार को सिनेमाघरों में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 21.25% ऑक्यूपेंसी रही। इस फिल्म को देखने के लिए सबसे अधिक भीड़ नाइट शोज़ में दिखी जो 36.85% थी। वहीं मॉर्निंग शो में 12.16%, दोपहर के शो में 15.80% और इवनिंग शो में 20.18% ऑक्यूपेंसी नजर आईं।
दो दिन का धमाकेदार कलेक्शन :-
बता दें कि फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ दूसरे दिन यानी शनिवार को 15.00 करोड़ रुपये की कमाई करने जा रही है। आपको बता दें कि कुल मिलाकर फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में 26.50 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। इस फिल्म के साथ ही करण जौहर करीब 3 साल बाद डायरेक्शन की दुनिया में लौटे हैं। इससे पहले उन्होंने हॉरर फिल्म ‘घोस्ट स्टोरीज़’ का निर्देशन किया था। हालांकि, इसके बाद कई बड़ी फिल्में आईं जिसे उन्होंने प्रड्यूस किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दिल्ली एनसीआर रीजन में नोएडा और गुड़गांव जैसे जगहों पर शानदार कमाई की है।