आज यानी 1 दिसंबर को बॉलीवुड की 2 सबसे बड़ी फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं l विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ और रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ दोनों 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। एनिमल के पहले दिन हिंदी भाषा में 55 करोड़ के साथ खाता खोलने के कयास हैं l वहीँ दूसरी तरफ विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर को पहले दिन इंडिया में 5-7 करोड़ की ओपनिंग मिलने की संभावना है l दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर क्लैश तगड़ा होने वाला है l अब देखना यह होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने में कामयाब होगी?
दोनों फिल्म होंगी आमने-सामने
ऐसा अनुमान है एनिमल पहले दिन वर्ल्डवाइड मार्केट में 95-100 करोड़ की कमाई कर सकती है l वहीं इसके हिंदी भाषा में 55 करोड़ के साथ खाता खोलने के कयास हैं l वहीँ दूसरी तरफ, विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर को पहले दिन इंडिया में 5-7 करोड़ की ओपनिंग मिलने की संभावना है l एनिमल की तुलना में विक्की की सैम बहादुर की एडवांस बुकिंग भी बंपर नहीं है l दोनों फिल्मों की अलग ऑडियंस है l एनिमल का बज ज्यादा है l पहले दिन रणबीर कपूर की फिल्म ब्लास्ट करने वाली है l वही पॉजिटिव वर्ड माउथ सैम बहादुर की कमाई में ग्रोथ ला सकती है l
विक्की को नहीं एनिमल से क्लैश का डर
बता दें कि भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मॉनेकशॉ की जिंदगी पर बनी इस मूवी में विक्की ने अपनी का लोहा मनवाया है l आप देखेंगे कि ट्रेलर के एक-एक सीन में उन्होंने अपने शानदार अभिनय की छाप छोड़ी है l इस फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आउट हो गया हैं l ऐसा बताया जा रहा हैं कि विक्की की फिल्म बेहद ही शानदार हैं l विक्की को सैम बहादुर के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने की पूरी उम्मीद है l अपने इंटरव्यू में वो कई बार बता चुके हैं कि उन्हें एनिमल संग क्लैश से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो उम्मीद करते हैं दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करे l
वहीं, अगर बात करें रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की तो आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड्स तोड़ने शुरू कर दिए हैं l जी हां, एडवांस बुकिंग के मामले में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एनिमल ने सनी देओल की फिल्म गदर 2 को भी पीछे छोड़ दिया है l अब कहा ये भी जा रहा है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर ही शाहरुख की जवान और पठान से आगे निकल सकती है l बता दें कि कुछ ही महीनों में फिल्म के लाखों टिकट पहले से ही बुक हो चुके हैं l इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रणबीर के फैंस उनके इंटेंस लुक और दमदार एक्टिंग को देखने के लिए कितने बेताब हैं l