पिछले दो दिनों से पड़ रहे कड़ाके की ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश के शिक्षा निदेशालय ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत यूपी के सभी स्कूलों की 15 दिनों की छूट्टी घोषित कर दी है l ठंड में स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को यूपी सरकार के इस फैसले से राहत मिलेगी l दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत सर्दी और कोहरे की चपेट में है। बीते दो दिनों से दिल्ली एनसीआर में कोहरा पड़ रहा है l धुंध की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो हो गई है। सर्दी में कोहरा से कड़ाके की ठंड पड़ रही है l जिसको देखते हुए यूपी के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में शरदकालीन छुट्टियां घोषित करने का ऐलान किया है l शिक्षा निदेशालय 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में छुटियों का ऐलान किया है l इसके साथ ही ऐसे में नोएडा में भी सर्दी और कोहरे को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्रों का सभी स्कूलों में 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रशासन ने अवकाश घोषित किया।
कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल
बता दें कि जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने आदेश जारी किया कि जिले में सभी बोर्ड के कक्षा 1 से लेकर 12 तक मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल अत्यधिक ठंड को देखते हुए 29 और 30 दिसंबर को बंद रहेंगे। इसके साथ ही अलीगढ़ जिलाधिकारी ने दो दिन स्कूल को बंद रखने के आदेश जारी किया। गाजियाबाद डीएम ने भी जिले में आदेश जारी कर कक्षा एक से आठ तक के स्कूल सुबह 10 बजे से खोलने के लिए कहा। ये स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चल सकेंगे। उधर, हापुड में 28 और 29 दिसंबर को कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया था।