उत्तरकाशी टनल हादसे में एक खुशखबरी सामने आयी हैं l उत्तराखंड के उत्तर काशी में 41 जिंदगियों को बचाने की जद्दोजहद अब अंतिम पड़ाव में है l सिल्कयारा में सुरंग ढहने वाले मजदूरों के बाहर आने के बाद की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं l टनल में खुदाई कर रही अमेरिकी ऑगर मशीन फिर से शुरू हो गई l एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने कहा कि उम्मीद है कि अगर कोई बाधा नहीं मिली, तो आज रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो सकता है l दरअसल, रेस्क्यू में जुटी टीमों को सुबह ही कामयाबी मिल सकती थी, लेकिन अमेरिकी ऑगर मशीन में खराबी आ गई थी l इसे ठीक करने के लिए दिल्ली से हेलिकॉप्टर के जरिए 7 एक्सपर्ट बुलाए गए थे l
बता दें कि उत्तरकाशी टनल हादसे में सिल्कयारा में सुरंग फंसे मजदूरों के बाहर आते ही सबसे पहले मेडिकल चेकअप किया जाएगा l उसके बाद बाकी की प्रोसेस की जाएगी l उत्तरकाशी टनल के बाहर प्राथमिक उपचार की भी तैयारी तेज कर दी गई है l टनल के बाहर अस्थायी अस्पताल तैयार है। श्रमिकों को एयरलिफ्ट करके एम्स ले जाया जा सकता है l उत्तरकाशी जिला अस्पताल में भी 45 बेड अलग से रिजर्व कर दिए गए हैं l सुरंग स्थल के पास एंबुलेंस भी तैनात किए गए हैं l इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उत्तरकाशी पहुंच गए हैं l जहां वो उस पल के साक्षी बनेगें जब 41 मजदूर टनल से बाहर आएंगे l
यहां टनल में 12 नवंबर से मजदूर फंसे हुए हैं l बचावकर्मियों ने मलबे के बीच 45 मीटर तक चौड़े पाइप सफलतापूर्वक डाल दिए हैं l अब सिर्फ कुछ मीटर की दूरी तय करना बाकी है l उसके बाद मजदूरों तक बचाव कर्मी पहुंच जाएंगे और उन्हें पाइप के जरिए बाहर लेकर आएंगे l मजदूरों तक पहुंचने के लिए बचावकर्मियों को कुल मिलाकर करीब 57 मीटर तक ड्रिलिंग करनी पड़ी l मलबे में 39 मीटर तक स्टील पाइप डाले गए हैं l वहीं ये भी कहा जा रहा है कि जैसे ही मजदूरों को टनल से रेस्क्यू कर बाहर लाया जाएगा, उस वक्त आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया जाएगा l बता दें कि सभी 41 मजदूर दिवाली के दिन से ही टनल में फंसे थे, जिसके चलते उनकी और उनके परिवार, साथ ही रेस्क्यू में जुटी टीमों की दिवाली नहीं मनी थी l जिसको देखते हुए आज सफल रेस्क्यू होने पर बाहर दिवाली मनाए जाने की संभावना है l