बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपने फैंस को अपनी हर छोटी- बड़ी अपडेट शेयर करना नहीं भूलते हैं। अभी हाल ही में शुक्रवार यानी आज तड़के सुबह उनकी ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे देख कर फैंस के होश उड़ गए। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (X) पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और बताया कि रात को नींद नहीं आती तो वो क्या करते हैं?
धर्मेंद्र ने देर रात 3:52 पर किया पोस्ट
बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (X) पर देर रात 3:52 पर एक पोस्ट शेयर की l शेयर की गई पोस्ट में वह काफी नींद में नजर आ रहे हैं l इस पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमे बाल बिखरे हुए और उनके हाथ में एक थाली है l इसके साथ ही कैप्शन में धर्मेंद्र ने लिखा- ‘आधी रात हो गई नींद आती नहीं, भूख लग जाती है l दोस्तों बासी रोटी मक्खन के साथ बड़ी स्वाद लगती है’ l इसके साथ उन्होंने एक लॉफिंग इमोजी भी बनाई. दरअसल, इस तस्वीर में धर्मेंद्र अपनी प्लेट से रोटी और मक्खन खाते हुए नजर आ रहे हैं l
फैंस ने दिया पोस्ट को भर-भर कर प्यार
बता दें कि सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और 38 हज़ार से ज्यादा लोगों इसे देख चुके हैं l एक यूजर ने लिखा बेहतरीन सर, भगवान आपको अच्छी हेल्थ दें l वहीं, फिरोज मिर्जा नाम के एक शख्स ने लिखा कि सर आपके पैर को क्या हो गया? जिस पर धर्मेंद्र ने रिप्लाई करते हुए लिखा फिरोज मेरा टखना फ्रैक्चर हो गया है, आप सभी की दुआओं से जल्दी तंदुरुस्त हो जाऊंगा l
धर्मेंद्र की चोट देख फैंस हुए परेशान
बता दें कि धर्मेंद्र ने शुक्रवार की सुबह लगभग 4 बजे के करीब अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। तस्वीर में जैसे ही फैंस की नजर एक्टर के पैरों की ओर गई सभी उनकी हेल्थ के बारे में पूछने लगे। धर्मेंद्र ने जवाब देते हुए बताया कि उनके टखने की हड्डी टूट गई है।