Bigg Boss OTT 2 में जब से एल्विश यादव की एंट्री हुई है तब से शो में अलग ही बदलाव देखने को मिल रहे है l बिग बॉस के घर में अविनाश सचदेव और मनीषा रानी की केमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। दोनों की जबरदस्त दोस्ती उनके फैंस का दिल जीत रही है। सोशल मीडिया पर एल्विश यादव, मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान को फैंस का सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में लोगो द्वारा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन तीनों में से ही कोई एक कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का विनर होगा। इस समय मनीषा रानी घरवालों के निशाने पर हैं। मनीषा रानी और पूजा भट्ट के बीच बार – बार झड़प देखने को मिल रही है। एक बार फिर मनीषा पर नॉमिनेशन की तलवार आ गई है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक क्लिप भी वायरल हो रहा है, जिसमें मनीषा और एल्विश यादव एक दूजे के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीकेंड का वार में सलमान स्टेज पर रैपर Emiway Bantai को बुलाते हैं। Emiway Bantai अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देते हैं। इसके साथ ही वह अभिषेक मल्हान के गेम की तारीफ करते हैं। इसके बाद में Bantai सभी घरवालों को बारी-बारी से गाने बताकर पूछते हैं कि वो किसे डेडिकेट करेंगे। इसी टास्क के दौरान मनीषा रानी और एल्विश यादव बॉलीवुड सांग Tareefan पर सलमान खान के सामने डांस करते हैं। जो फिलहाल सोशल मीडिया पर अधिक वायरल हो रहा है l
इस वीडियो में आप देख सकते है कि सलमान भी झूमते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में मनीषा और एल्विश की केमिस्ट्री को दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है। बता दें कि इस वायरल वीडियो में मनीषा और एल्विश यादव ने ब्लैक आउटफिट पहनी हुईं है। दोनों साथ में डांस करते नजर आ रहे है l बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर में चार कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन से बचे हुए हैं। इस लिस्ट में एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे का नाम शामिल है।
सलमान खान शो के आखिर में मनीषा को समझाते हैं कि “वह खुद में सुधार करें। मजाक में ऐसी बातें न बोलें जो उनके लिए मुसीबत खड़ी कर दे। वह बोलते हैं, ‘इतना मत उड़ना, पर काट दिए जाएंगे आपके।”