बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान का बेहद फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का नया सीजन जल्दी ही शुरू होने वाला हैं l इस शो का नया प्रीमियर 15 अक्टूबर को कलर्स चैनल पर होगा l फैंस का एक्साइटमेंट इतना हैं कि वह नए सीजन को लेकर बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं l वैसे एक्साइटमेंट तो बनती हैं क्योंकि इस सीजन बिग बॉस के घर में बहुत कुछ नया होने वाला है l इस बार ‘बिग बॉस’ के नए सीजन में कंटेस्टेंट्स दिल और दिमाग के साथ पूरा गेम खेलते नजर आएंगे l फैंस के लिए एक खुशखबरी भी हैं कि शो के प्रीमियर से पहले कई कंटेस्टेंट्स के नाम की लिस्ट भी सामने आ रही हैं l ऐसा दावा भी किया जा रहा हैं कि कई फेमस यूट्यूबर्स कंटेस्टेंट बन ‘बिग बॉस 17’ में आ रहे हैं l कहा जा रहा हैं कि यह एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान को भी पीछे छोड़ सकते हैं l तो चलिए जानते हैं कि बिग बॉस के नए सीजन में घर में कौन-कौन से यूट्यूबर्स नजर आ सकते हैं…
जानिए कौन होंगे फेमस यूट्यूबर्स कंटेस्टेंट:
हर्ष बेनिवाल
बता दें कि बिग बॉस 17 में जो यूट्यूबर्स आने वाले हैं, उनमें हर्ष बेनिवाल का नाम भी चर्चाओं में चल रहा है l मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर्ष सलमान खान के शो के नए सीजन का हिस्सा बनकर घर में आ सकते हैं l
पायल मलिक और अरमान मलिक
बता दें फेमस यूटूबर अरमान मलिक की पहली बीवी पायल मलिक भी एक फेमस यूट्यूबर हैं l उनके मिलियंस फॉलोवर्स हैं और वो अपना खुद का ब्लॉग चलाती हैं l पायल का बिग बॉस हाउस में देसी अंदाज देखने को मिल सकता है l बिग बॉस 17 में इनकी एंट्री होने की संभावना हैं l बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले यूट्यूबर में पहला नाम अरमान मलिक का है l रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अरमान अपनी पहली वाइफ पायल के साथ इस शो का हिस्सा बन सकते हैं l
अनुराग डोभाल
बता दें कि यूके राइडर के नाम से मशहूर अनुराग डोभाल भी सलमान खान के इस शो बिग बॉस 17 का हिस्सा बन सकते हैं l जानकारी के लिए बता दें अनुराग को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का भी ऑफर मिला था, परन्तु तब वह शो में नहीं आए थे l
सनी आर्या
जानकारी के लिए बता दें इस लिस्ट मे एक और यूट्यूबर सनी आर्या का नाम भी शामिल है, जो कि चैनल तहलका प्रैंक के नाम से बेहद फेमस हैं l रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी को बिग बॉस 17 के लिए ऑफर मिला है l
कीर्ति मेहरा
बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव की एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा का भी इस लिस्ट में नाम शामिल हैं l इस बात का हिंट खुद कीर्ति ने एक ब्लॉग के जरिए दिया l
सबा इब्राहिम
बता दें कि बिग बॉस 17 में दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम भी देखने को मिल सकती हैं l सबा काफी मशहूर यूट्यूबर हैं, जिनके बड़ी फैन फॉलोइंग है l उनका खुद का ब्लॉग चलता है l
सम्राट गौर
बता दें फेसम यूट्यूबर सम्राट गौर भी बिग बॉस 17 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हो सकते हैं l रिपोर्ट्स के मुताबिक, सम्राट गौर शो में अपनी सूझबूझ से एल्विश यादव को पीछे छोड़ सकते हैं l
बता दें कि अब बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के बाद टीवी शो बिग बॉस 17 में भी यूट्यूबर्स का तड़का लगने वाला है l जिनके आगे एल्विश यादव और अभिषेक मल्हन भी जैसे बड़े यूट्यूबर्स तक फीके नजर आएंगे l