बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवान 30 मई मंगलवार शाम 6 बजे अपने मेडल गंगा में विसर्जित करने पहुंचे l परन्तु भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश टिकैत पहलवानों से मिलने मौके पर हरिद्वार पहुंचे l उन्होंने पहलवानो को काफी देर तक समझाया l जिसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया l किसान नेता नरेश टिकैत ने उनसे 5 दिन का समय मांगा l इस पुरे मामले पर बृजभूषण शरण सिंह ने अपने बयान में है कि उन्होंने कहा, अगर खिलाड़ी अपने मेडल गंगा में बहाना चाहते हैं तो मैं क्या कर सकता हूं l खिलाड़ी अपना मेडल गंगा जी में बहाने गए थे, लेकिन गंगा जी की जगह उन्होंने मेडल नरेश टिकैत को दे दिया l यह उनका स्टैंड है l मैं क्या कर सकता हूं?
बृजभूषण ने इस्तीफे और गिरफ्तारी पर कही ये बात :-
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस्तीफे का कोई सवाल नहीं है l मेरा कार्यकाल अब खत्म हो चुका है और जल्द ही चुनाव होने वाले हैं l उसके बाद गिरफ्तारी पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, मेरे हाथ में कुछ नहीं है l एफआईआर दर्ज हो चुकी है l दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है l सब कुछ दिल्ली पुलिस के ऊपर है l अगर मैं गलत पाया गया तो मैं गिरफ्तार हो जाऊंगा l मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है l
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के गंभीर आरोप हैं l इस मामले में उनके ऊपर दिल्ली के कनाट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज हैं l इसमें एक एफआईआर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुई है l