कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में दिल्ली पुलिस की जांच लगातार रफ्तार पकड़ती नजर आ रही हैं l इसी के साथ बृजभूषण सिंह की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं l शुक्रवार को दिल्ली पुलिस दो महिला कॉन्स्टेबल के साथ संगीता फोगाट को लेकर दोपहर 1.30 बजे बृजभूषण के दिल्ली स्थित दफ्तर पहुंची l उन्हें यहां करीब डेढ़ घंटे तक रखा गया l उन्होंने संगीता फोगाट से सीन रिक्रिएट करने को कहा और उन जगहों को याद करने को कहा, जहां उसे यौन शोषण का सामना करना पड़ा था l लेकिन इस बीच ऐसी खबरें आईं कि पहलवानों ने बृजभूषण से समझौता कर लिया है l लेकिन अब बहन विनेश फोगाट ने समझौता करने वाली खबर का खंडन कर दिया है l दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान एसआईटी ने जांच के तहत 180 से अधिक सवाल पूछे l
विनेश फोगाट ने ट्वीट कर कहा :-
बता दें कि संगीता की बहन विनेश फोगाट ने समझौता करने वाली खबरों पर ट्वीट कर कहा कि “बृजभूषण की यही ताकत है l वह अपने बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में लगा हुआ है इसलिए उसकी गिरफ्तारी जरूरी है l पुलिस हमें तोड़ेन की बजाए उसको गिरफ्तार कर ले तो इंसाफ की उम्मीद हैं वरना नहीं l महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के लिए क्राइम साईट पर गयीं थीं लेकिन मीडिया में चलाया गया कि वे समझौता करने गई हैं l”
विनेश फोगाट के ट्वीट पर ने भी किया ट्वीट :-
बता दें कि इसी पर संगीता फोगाट के पति बजंरग पूनिया ने भी मीडिया में फैलाई जा रही इन अफवाहों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि “महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टिगेशन के लिए क्राइम साइट पर गईं लेकिन मीडिया ने चलाया कि वे समझौता करने गई हैं l बृजभूषण की यही ताकत है l वह बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान कर रहा है l उसकी गिरफ्तारी जरूरी है l पुलिस की हमें तोड़ने की कोशिश है l”
एक अधिकारी ने कहा कि बृजभूषण के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं और पुलिस अगले हफ्ते तक अपनी रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश कर सकती है l