बेटी एक लक्ष्य फाउंडेशन ने 93 ग़रीब लड़कियों और महिलाओं को जिनकी उम्र 15 से 65 साल की है, निशुल्क बेसिक कंप्यूटर कोर्स शादीपुर के खामपुर गांव में सीखा कर उन्हें शिक्षित किया , परीक्षा में उत्तीर्ण हुई लड़कियों को उपहार और सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया कुछ सम्मानित अतिथिगण श्री सत्यप्रकाश यादव जी(चौधरी दीप चन्द मेमोरियल ट्रस्ट ) , श्री तेजराम फॉर जी( एक्स चेयरमैन करोल बाग़ जोन), मोनिका सचदेवा ( निडेक कंपनी), इसके अलावा कई गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में लड़कियों को आशीर्वाद देने के लिए सम्मिलित हुए ।
एनजीओ की फाऊंडर डॉ. एस्ट्रो सिमरन वार्ष्णेय जी ने बताया कि आज कंप्यूटर का युग है हर काम में कंप्यूटर की जरूरत होती है रुपए की तंगी की वजह से कई बेटियां या महिलाएं ये कोर्स नही कर पाती तो ,इसलिए निशुल्क कंप्यूटर कोर्स कराने का सोचा जो जिससे बेटियां आत्म निर्भर बन सके , जो बेटियां काम की इच्छुक होंगी उनकी जॉब भी लगवाई जायेगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनजीओ के सभी पद अधिकारी अजय वार्ष्णेय , डॉ. एस्ट्रो चेतन शर्मा, सोनू भारती, एस्ट्रो पूजा भारती , एस्ट्रो शील झा, आचार्य सागर जी , एस्ट्रो राजेश गुप्ता, एस्ट्रोआरती सोनी, एस्ट्रो रुचिका शर्मा,शोभिता पांडे, नीतू गोयल, कपिल कुमार, आरुषि वार्ष्णेय, अंजली वार्ष्णेय, मानवी मेहरा, वानी यादव , हंसो ,आदि ने प्रोग्राम को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया