रणबीर कपूर का एक्शन लुक जल्द ही आप सभी को देखने को मिलेगा। खूंखार है रणबीर कपूर का ‘एनिमल’ अवतार। ‘एनिमल’ के टीजर में अलग है चॉकलेट बॉय का अवतार। रणबीर कपूर अपने नए टीजर में संत कबीर का दोहा बोलते हुए नज़र आ रहे है।
रणबीर के फैंस का इंतज़ार हुआ खत्म
![](https://aaravtimes.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-28-at-1.31.28-PM.jpeg)
बता दें लंबे समय के इंतजार के बाद रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का टीजर रिलीज हो गया है। रणबीर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर ही ‘एनिमल’ के मेकर्स ने रणबीर कपूर के फैंस को सरप्राइज देने का फैसला किया। बता दें ‘एनिमल’ का जबरदस्त टीजर देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आपका दिल दिमाग पर उत्साह भर जाइएगा अगर कहा जाए कि ये रणबीर कपूर की सबसे इंटेंस परफॉरमेंस होने वाली है तो गलत नहीं होगा। टीजर में आप रणबीर कपूर को संत कबीर का दोहा बोलते हुए भी सुनेंगे वो तोड़फोड़ मचाते और किसी चीज की तलाश करते हुए ये कहते नज़र आ रहे हैं- ‘बुरा जे वेखण मैं गया, बुरा ना मिलेया जे मैं आपों देखेया, मुझतो बुरा ना कोय। इस डायलॉग से साफ है कि फिल्म में सबको जिससे डरने की जरूरत है वो कोई और नहीं बल्कि इसके हीरो रणबीर कपूर होंगे।
क्या है कहनी
![](https://aaravtimes.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-28-at-1.36.46-PM-1024x576.jpeg)
बता दें’एनिमल’ के टीजर में रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर के साथ में टहलते नज़र आएंगे। व्हाइट कुर्ता पहने क्यूट दिखते रणबीर और व्हाइट एंड रेड कॉम्बिनेशन वाली साड़ी पहने प्यारी लगती रश्मिका बेहद खूबसूरत लग रहे है। हालांकि बता दें ये कहानी एक पिता और बेटे के बॉन्ड को दिखाएगी, जो खून से बना है और खून से ही गहरा हुआ है। इस फिल्म में फिल्म में रणबीर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल के अलावा परिणीति चोपड़ा, तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय और सिद्धांत कार्णिक भी नज़र आएंगे। बता दें लम्बे अरसे के बाद संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है। करीब ढाई मिनट के टीजर में रणबीर कपूर खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं। टीजर खत्म होता है बॉबी देओल की झलकभी देखने को मिली। बॉबी फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे। ‘कबीर सिंह’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ जैसी फिल्मों को बनाने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की ये फिल्म धुआंधार होने वाली है। ये बात इस टीजर से साफ हो गई है। बता दें रणबीर कि MUCH AWATED MOVIE 1 दिसम्बर को सारे सिनेमाघरो में रिलीज़ होगी।