22 दिसंबर 2022 की सर्द शाम में मानो गर्माहट घुल गई जब मदर हुड क्लब ने वंडर मॉम सीजन 2 के साथ साथ एक आकर्षक काव्य संध्या का आयोजन कर के मातृ शक्ति को सम्मानित किया। 31 वंडर मॉम और 20 सुपर मॉम के अवार्ड भारत वर्ष और विदेशों में रह रही ऐसी मातृ शक्तियों को सम्मान स्वरूप दिए गए जिन्होंने समाज के सामने बतौर मां एक बेमिसाल उदाहरण प्रस्तुत किया है। गौरतलब है कि इस वर्ष मदर हुड क्लब ने एक अनोखे अंदाज में माताओं द्वारा अन्य माताओं का नॉमिनेशन करवाया गया , जिनमें से अवार्ड के हकदार चुने गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मदर हुड क्लब की संस्थापिका एकता सहगल मल्होत्रा ने अपने स्वागत भाषण से किया । इस अवॉर्ड इवेंट का सफल संचालन मदर हुड क्लब की फाउंडर एकता सहगल मल्होत्रा और चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर इला पचौरी ने किया। इस अति विशिष्ट समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती मधु सहगल डायरेक्टर , NAAM ‘s क्रिएशंस एवं शिक्षाविद) एवं श्री मुकेश भटनागर ( लेखक एवं समाज सेवक ) ने अपने उद्गारों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया

स्नेह दत्त, अरुणिमा बहादुर, शिप्रा धीर, रूपाली लक्ष्य सक्सेना,रोज सैनी,अपर्णा शर्मा,नीलिमा सक्सेना ,इंदिरा राणा ,ऋतु द्विवेदी,हिमानी पाटिल, डा. सोनाली जैन,मंजू लता, रचिता रस्तोगी,ललिता देवी,गंगा छेत्री,कविता,अर्चना पाटिल, अनन्या डोडमानी,स्वेता प्रसाद,नीरजा ब्रजेश,अंजनी सचदेव,नेहा भगत, जया शक्तावत,निधि सिंघल,सोनी, कांति, भागीरथी,संगीता सुधाकरन,श्रद्धा जोशी, संयुक्ता बनर्जी,मीता वाधवा एवं सोनाली जैन को वंडर मॉम की उपाधि से सम्मानित किया गया।
शुभ्रा पालीवाल, ,रश्मि गोस्वामी,पूनम भटनागर, सरमिष्ठा मुखर्जी,उमंग सरीन, रंजना मजूमदार, मोनिका पाटनी, वर्षा दीक्षित, ऋचा दिनेश शर्मा,तपस्या सुरेका,शिवानी भारद्वाज, रिपा मेहता,स्वेता सुंदर,सुरक्षा पृथी खुराना ,नूतन योगेश सक्सेना,सारधा आयर, अंजू क्वात्रा,वंदना सोनी, श्वेता त्यागी एवम विमलेश शर्मा को सुपर मॉम की उपाधि से सम्मानित किया गया।
अवॉर्ड वितरण के साथ साथ एक काव्य संध्या भी चलती रही जिसमें मंजू लता,हिमानी, सरमिष्ठा मुखर्जी, नूतन सक्सेना, स्वेता सुंदर ,वैशाली तांबे ,शुभ्रा पालीवाल ,निधि बंसल, वर्षा , ऋचा दिनेश शर्मा, रंजना मजूमदार, उमंग सरीन, पूनम भटनागर, अंजू क्वात्रा, और वंदना सोनी ने अपनी कविताओं से सबके दिलों को छू लिया। अंत में इला पचौरी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वंडर मॉम सीजन 2 के कार्यक्रम का समापन किया।

Share.

1 Comment

Leave A Reply

Exit mobile version