8 मई को फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ जिसमे मनोज बाजपेयी ने मुख्य भूमिका निभाई है l इस ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ फिल्म के ट्रेलर को यू-ट्यूब पर अब तक 5 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं l फिल्म रिलीज़ से पहले ही लीगल नोटिस में फंस गई है l बता दें कि फिल्म के मेकर्स और मनोज बाजपेयी को आसाराम बापू ट्रस्ट की तरफ से लीगल नोटिस भेजा गया है l आसाराम बापू के वकील ने कोर्ट से मांग की है कि इस फिल्म की रिलीज़ और इसकी प्रमोशन एक्टीविटीज़ पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए l
आइए जानते है क्या है पूरा मामला :-
आपको बता दें कि फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ की कहानी एक 16 साल की लड़की के बारे में है l जिसके साथ देश के एक चर्चित साधु ने छेड़छाड़ किया है l उस लड़की को न्याय दिलाने के लिए पी एस सोलंकी नाम का वकील केस लड़ने को तैयार हो जाता है l सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है l जिसकी वजह से अब आसाराम ट्रस्ट ने इस फिल्म के खिलाफ एक्शन लिया है l इस पर उनके वकील का कहना है कि इस फिल्म से उनके क्लाइंट की छवि खराब हो रही है l जब इस बारे में फिल्म के प्रड्यूसर आसिफ शेख से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि उन्होंने इस फिल्म के लिए राइट्स खरीदें हैं l उन्होंने कहा कि “जिसे जो भी सोचना है या कहना है वो कहे l” उन्होंने बताया कि ‘’हां, हमें लीगल नोटिस मिला है l अब हमारे वकील तय करेंगे आगे क्या करना है l हमने पी सी सोलंकी की बायोपिक बनाई है l हमने इस कहानी के राइट्स को खरीदा है l अब अगर कोई ये कहता है कि ये उसकी कहानी है, तो वो जो चाहे कह सकता है l जो चाहे सोच सकता है. हम उन्हें नहीं रोक सकते l ये फिल्म जब आएगी, तो सारा सच पता चल जाएगा l”
आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी की ये फिल्म न्यू यॉर्क फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी l न्यू यॉर्क में होने वाले फिल्म फेस्टिवल में मनोज बाजपेयी भी शामिल होंगे l ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में मनोज के साथ जय हिंद कुमार, अद्रिजा, निखिल पांडे, प्रियंका सेटिया, विपिन शर्मा और सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ जैसे एक्टर्स ने काम किया है l इस फिल्म को अपूर्व सिंह द्वारा डायरेक्ट किया गया है l जो इससे पहले ‘सास, बहू, अचार प्राइवेट लिमिटेड’, ‘फ्लेम्स’ और ‘द आम आदमी फैमिली’ जैसी सीरीज़ बना चुके हैं l बता दें कि यह फिल्म 23 मई को सीधे ज़ी5 पर रिलीज़ होगी l