8 मई 2022 को मदर्स डे ( मातृ दिवस) के उपलक्ष्य में मदरहुड क्लब स्क्वाड मीडिया टैलेंट ( STM) के साथ मिल कर शाम 7 बजे से ” मां का आंचल ” नामक एक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा जिसमें मदर हुड क्लब की चीफ हैप्पी नेस ऑफिसर इला पचौरी 5 अनोखी माताओं श्रीमति पूनम सक्सेना, श्रीमति मोनिका गोयल दीवान, श्रीमति रविका दुग्गल, श्रीमति आभा झा चौधरी और श्रीमति रेखा ड्रोलिया से वार्तालाप कर के उनकी जीवन यात्रा को सबके सामने लाएंगी