रिलायंस ग्रुप के मालिक और भारत के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी ने बालासोर हादसे में जान गवाने वाले पीड़ितों के परिवार वालों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया हैं l ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए भयानक ट्रेन दुर्घटना में हादसे का शिकार हुए पीड़ित परिवारों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की है और रिलायंस फाउंडेशन उनकी मदद के लिए आगे आई है l पीड़ित परिवारों के लिए रिलायंस फाउंडेशन ने कई बड़े ऐलान किए हैं l बता दें कि रिलायंस फाउंडेशन पीड़ित परिवारों वालो को मुफ्त में 6 महीने का राशन उपलब्ध कराएगी l साथ ही बता दें कि इसके तहत रिलायंस स्टोर्स के जरिए आटा, चीनी, दाल, चावल, नमक और खाना पकाने के तेल समेत कई सामान फ्री में दिए जाएंगे l आपको बता दें कि रिलांयस ग्रुप के अधीन काम करने वाली रिलायंस फाउंडेशन अलग-अलग आपदाओं से हुए नुकसान को कम करने लिए काम करती है l इसके अलावा आपदा से पीड़ित परिवारों को सहायता देती है l
रिलायंस फाउंडेशन की ओर से मदद की पहल :-
आपको बता दें कि रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से ओडिशा के बालासोर हादसे में हुए घायलों को स्वास्थ्य सुविधाएं और फ्री में दवाएं दी जाएंगी l इसके साथ ही रिलायंस फाउंडेशन पीड़ित परिवार के एक सदस्य को जियो और रिलायंस रिटेल के जरिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी l इसके अलावा रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पीड़ितों को विशेष कौशल प्रशिक्षण देने की जानकारी दी है l यदि इस भयानक हादसे में अगर किसी ने अपना अंग खो दिया है, तो उसे व्हीलचेयर और जरूरी सामान समेत कृत्रिम अंग दिए जाएंगे l बता दें कि हादसे का शिकार हुए ग्रामीणों को आजीविका के लिए गाय, भैंस, बकरी और मुर्गी भी दिया जाएगा l साथ ही रिलायंस फाउंडेशन ने महिलाओं को माइक्रोफाइनेंस और प्रशिक्षण देने की बात कही है l इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को निःशुल्क मोबाइल कनेक्टिविटी दी जाएगी l महिलाओं की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा जाएगा उन्हें सभी जरुरी चीज़े उपलब्ध करवाई जाएगी l