यूपी के बलिया जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ l मुंडन संस्कार के लिए माल्देपुर संगम घाट पर गंगा पार जा रही सवारियों से भरी नाव डूब गई। इस घटना में बहुत से लोगो के डूबने की आशंका है। नदी से तीन महिलाओं के शव निकाले गए हैं। पुलिस और गोताखोरों की टीम अभी भी तलाश में जुटी है l स्थानीय नाविकों और पुलिस ने 12 से ज्यादा लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला l बता दें नदी से निकाले गए लोगों में से तीन महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है l इस घटना से आस पास की जगहों पर कोहराम मचा हुआ है l घाट के किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी है।
क्या है पूरी घटना :-
बता दें कि माल्देपुर संगमघाट पर सोमवार को मुंडन संस्कार के लिए हजारों की भीड़ जुटी थी l नाविक अधिक कमाई के चक्कर में नाव पर क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाकर गंगा पार करा रहे थे। इसी दौरान दर्जनों महिला-पुरुष सवार एक नाव गंगा पार जा रही थी। नाव कुछ दूर अभी पहुंची ही थी कि अचानक नाव ओवरलोड होने के कारण बैठ गई l बताया जा रहा है कि तीस से ज्यादा लोग नाव पर सवार थे l नाव डूबता देख घाट पर हड़कंप मच गया l स्थानीय नाविकों ने और सुरक्षा में तैनात जवानों ने तत्परता दिखाते हुए छोटी नाव से डूब रहे लोगों को बचाया l नदी से तीन महिलाओं के शव बरामद हुए l बाकी अन्य की तलाश अभी जारी है।
सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत :-
बता दें कि गड़वार-नगरा मार्ग के सलेमपुर महाविद्यालय पुलिया के समीप स्कॉर्पियो से टक्कर के बाद जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। मुंडन संस्कार के लिए जा रहे जीप सवार करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में मौके पर ही पिता-पुत्र की मौत हो गई। आसपास के लोगों व पुलिस ने सभी घायलों को नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायलों की गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए उन्हें रेफर कर दिया।
बता दें कि गड़वार थाना क्षेत्र के मझौवा गांव निवासी खिचड़ी चौहान के नाती शिवम का मुंडन संस्कार होना था। परिवार के लोग और रिश्तेदार जीप से बलिया गंगा घाट जा रहे थे। सलेमपुर पुलिया के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से जीप की आमने-सामने टक्कर हो गई। जीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। हादसे में मझौवा निवासी पिता-पुत्र खिचड़ी चौहान (65) और रामाशंकर चौहान (45) की मौके पर ही मौत हो गई। 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके इलाज की प्रक्रिया अभी चल ही रही है l