उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया। जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा में हिस्सा लिया वो अपना परिणाम देख सकते है l यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 वेबसाइट पर घोषित हो गया है। वेबसाइट पर जाकर आप परिणाम देख सकते है l कक्षा 10वीं में 89.78% छात्र पास हो चुके है l यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के पदेन सभापति डॉ. महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत ने परिणाम जारी किया।निकाय चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने परिणाम घोषित करने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी थी। आयोग की अनुमति मिलने के बाद परिणाम जारी करने का निर्णय लिया गया l जानकारी के लिए आपको बता दें कि सौ साल में पहली बार यूपी बोर्ड ने इतनी जल्दी परिणाम घोषित किया है l इससे पहले कभी भी यूपी बोर्ड ने इतनी जल्दी अपना परिणाम जारी नहीं किया l
10वीं और 12वीं का परिणाम :-
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा की टॉपर सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 98.33% अंक प्राप्त कर 600 में से 590 अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे स्थान पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे हैं जिन्होंने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2023 में 97.83% अंक हासिल किए हैं। कुशाग्र पांडेय के साथ अयोध्या की मिश्कत नूर ने भी यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2023 में 97.83% अंक हासिल किए हैं। यूपी कक्षा 10 की परीक्षा में तीसरी रैंक मथुरा की कृष्णा झा, पीलीभीत की अर्पित गंगवार और सुल्तानपुर की श्रेयसी सिंह ने साझा की है। यूपी बोर्ड 10वीं के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इस बार 10वीं का पास प्रतिशत 89.78 प्रतिशत रहा। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है।
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। 12वीं का पास प्रतिशत 75.52 फीसदी रहा। 83 फीसदी लड़िकयां और 69 फीसदी लड़के पास हुए ।