बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अभी हाल ही में पंजाबी रैपर यो यो हनी सिंह के साथ लवडोज-2 के सेट पर अपना बर्थडे सेलिब्रेशन किया l उर्वशी रौतेला अपने लुक्स के साथ डांस मूव्स के लिए भी जानी जाती हैं l उनके फैंस आए दिन सोशल मीडिया पर उनके लुक को लेकर तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं l आए दिन सोशल मीडिया पर उर्वशी की फोटोज वायरल होती रहती हैं l अभी हाल ही में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने 25 फरवरी को 30वां जन्मदिन मनाया है l उनका यह बर्थडे बेहद ही खास रहा l जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं l उर्वशी के बर्थडे पर रैपर यो यो हनी सिंह ने उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट दिया है l जिसकी कीमत सुन कर और उसे देखकर सभी लोग चौंक गए l उर्वशी को उनके बर्थडे पर हनी सिंह ने सोने का केक दिया है l जिसके बाद केक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है l आइए जानते हैं उर्वशी रौतेला के बर्थडे केक के बारे में कुछ खास चीजें l
हनी सिंह ने उर्वशी को दिया 24-कैरेट का गोल्ड केक
बता दें कि उर्वशी रौतेला ने अभी हाल ही में पंजाबी रैपर यो यो हनी सिंह के साथ लवडोज-2 के सेट पर अपना बर्थडे सेलिब्रेशन किया l उर्वशी के बर्थडे पर रैपर यो यो हनी सिंह ने उन्हें एक स्पेशल केक गिफ्ट किया है l यह केक कोई आम केक नहीं हैं l यह एक 24-कैरेट का गोल्ड केक हैं l पहली बार किसी ने सोने का केक देखा होगा l केक देखने के बार फैंस को लग रहा था कि ये सिंपल गोल्डन डस्ट वाला केक है लेकिन जब हनी सिंह ने बताया कि इस केक की कीमत 3 करोड़ है तो हर कोई चौंक गया था l
हनी सिंह ने किया 24-कैरेट गोल्ड केक की कीमत का खुलासा
आपको बता दें कि हनी सिंह ने खुद अपनी एक स्टेटमेंट में इस बात का खुलासा किया है कि ये 24-कैरेट गोल्ड का केक है l उन्होंने सोशल मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में कहा-“मैं इस स्पेशल ओकेशन कुछ खास देना चाहता था l मैंने उन्हें केक दिया जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है l मैं इस केक कटिंग मूमेंट को यादगार बनाना चाहता था कि लोगों को याद रहे किसी ने अपने को-स्टार के लिए ऐसा कुछ किया था l वो अपने काम में बहुत माहिर हैं और इस तरह का ट्रीटमेंट वो डिसर्व करती हैं l”
उर्वशी ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज
बता दें उर्वशी ने अपने केक कटिंग सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं l आप देख सकते हैं कि फोटोज में उन्होंने रेड कलर का गाउन पहना हुआ है जिसमें वो बला ही खूबसूरत नजर आ रही हैं l उर्वशी ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-“लवडोज 2 के सेट पर बर्थडे सेलिब्रेशन l”
वहीं दूसरी तरफ उर्वशी के इस पोस्ट पर यूजर्स मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं l सोने के इस केक को देख कर उनका कहना हैं कि इसका क्या किया जाए? वही दूसरी तरफ एक यूजर ने लिखा- ‘इसको खाना है या रखना है, 24 कैरेट गोल्ड का है तो l’ वहीं दूसरे ने लिखा- गोल्डन केक l