रजनीकांत को साउथ में सभी लोग भगवान मानते हैं l इंडियन सिनेमा में थलाइवा के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर रजनीकांत का आज 73वां जन्मदिन हैं l साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी थलाइवा ने लोगों के दिलों पर राज किया है l रजनीकांत साउथ के साथ बॉलीवुड पर भी राज करते हैं l उनके जन्मदिन के दिन आइए जानते हैं उनका बॉलीवुड का शुरूआती सफर l
कैसा रहा बॉलीवुड का शुरूआती सफर?
बता दें कि 12 दिसंबर को रजनीकांत का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ और उनके पिता पुलिस में थे l बचपन में उनके घर के हालात ज्यादा अच्छे नहीं थे और रजनीकांत को घर चलाने के लिए कभी कुली तो कभी कारपेंटर का काम करना पड़ा l बड़े होकर वो बस में कंडेक्टरी करने लगे और अपनी एक्टिंग के दम पर बस में बैठे लोगों का मनोरंजन किया करते थे l उनका शानदार स्टाइल और स्वैग लोगों को अपना दीवाना बना देता था l यहीं से शुरू होता हैं उनका बॉलीवुड का सुहाना सफर l
दुर्योधन के रोल से मिली फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री
बता दें कि रजनीकांत भले ही तरह तरह की नौकरियां करके अपने घर को आर्थिक सहारा दिया परन्तु उनके मन में एक्टर बनने की ख्वाहिश थी l मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स करने के बाद उन्होंने एक नाटक में दुर्योधन का रोल किया जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया l इस रोल में जब रजनीकांत प्ले कर रहे थे तो एक फिल्म डायरेक्टर के बालाचंद्रन ने उनको देखकर उनको फिल्म में लेने का फैसला किया और रजनीकांत इस तरह फिल्मी दुनिया में आ गए l 1978 में रजनीकांत की फिल्म बिल्ला ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ सफलता हासिल की l वहीं अब उनकी नेटवर्थ की बात करें तो कहा जाता है कि 480 करोड़ का उनका नेटवर्थ है l