REPORTED BY SHREYA DUBEY
पिछले कई दिनों से अपनी लाइफ की परेशानियों से झूझती राखी सावंत उमराह (इस्लामी यात्रा) करने के लिए मक्का पहुंची थी। आपको बता दें कि हाल में ही राखी एयरपोर्ट पर देखी गयी थी वो वापस मुंबई आ गई। उनका एक वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जहां वह लोगों से कहती नजर आ रही हैं- कि में राखी नहीं फातिमा हूँ। ड्रामा क़्वीन का ये बयान उनके फैंस के लिए काफी शॉकिंग साबित होने वाला है। हिन्दू धर्म के ऊपर उठे सावल पर राखी ने मीडिया को दिया गोलमोल जवाब।
ड्रामा क़्वीन
आपको बताते चले कि इन दिनों ड्रामा क़्वीन राखी सावंत लाइम लाइट में बनी हुई नज़र आ रही है। राखी हाल ही में उमराह करने के लिए मक्का पहुंची थी। अब उमराह करने के बाद राखी मुंबई वापस आ गई है। बता दें एक्ट्रेस का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ है। राखी का उनके दोस्तों और फैंस ने फूल माला के साथ स्वागत किया। राखी से मीडिया ने काफी सवाल जवाब भी किए। राखी को देखकर पैपराजी उनका नाम चिल्लाने लगे तो एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हे राखी नहीं फातिमा बुलाएं। जी हाँ राखी नाम पुकारने पर उन्होंने पैपराजी कोबताया कि अब उनका नाम राखी नहीं बल्कि फातिमा है। तो वही कह कर बुलाये।
क्या है फातिमा के पीछे का मकसद
आपको बता दें कि राखी सावंत एक ऐसा नाम है जिसका इस्तेमाल या इसके बारे में बात तभी होती है जब कही मिर्च मसाला पक रहा हो। हाल फिलहाल में राखी सावंत एक साल से चला रही ड्रामा को एक नए मोड़ पर लेकर जाती नज़र आ रही है। आदिल दुरानी से निकाह कर राखी और उनके पति दोनों ने ही काफी पॉपुलैरिटी बटोरी है। जब मीडिया ने एयरपोर्ट पर राखी पर कड़े सवाल दागे तो उन्होंने खुद को अल्लाह का बंदा बताया। इस दौरान जब एक रिपोर्टर ने राखी से पूछा कि क्या वो डॉक्यूमेंट में अपना नाम बदलने वाली हैं? इस पर राखी ने कहा- भगवान ने मुझे ऐसा ही बनाया है। वह मुझे वैसे ही प्यार करते हैं जैसी मैं हूँ। वह नहीं चाहते कि मैं डॉक्यूमेंट में अपना नाम बदलू। राखी से जब हिन्दू धर्म बदलने के ऊपर सावल पूछा गया तो वो हड़बड़ा गयी और गोलमोल जवाब देकर वहा से निकल गयी। अब सावल ये उठता है कि आखिर “THE DARMA QUEEN” राखी सावंत हरदम लाइम लाइट में बने रहने के लिए और क्या क्या नए और अनोखे हथकंडे अपनाती है और कब तक राखी बनाम फातिमा का मसाले दार ड्रामा चलने वला है। क्या सोशल मिडिया के हर हैंडल पर राखी का नाम फातिमा होगा या ये भी राखी का एक शार्ट टेम्पर्ड हाई वॉल्टेड ड्रामा सबिता होगा।