आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर हैं l पीएम मोदी ने शेखावटी के सीकर में किसानों के खातें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 17 हजार करोड़ रुपये भेजे l इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पीएम प्रणाम योजना और किसान समृद्धि केंद्र की शुरुआत की l इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन कर सात का शिलान्यास भी किया l कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी भाग लेना था, लेकिन पैरों की चोट की वजह से वो शामिल नहीं हुए l प्रधानमंत्री ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की l
बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर हैं l वहां प्रधानमंत्री ने कहा,”राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कुछ दिन से बीमार चल रहे हैं l उनके पैरों में कुछ दिक्कत चल रही है l इस कार्यक्रम में आने वाले थे, लेकिन नहीं आ पाए l मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं l” इस अवसर प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान के अलग-अलग शहरों को नए मेडिकल कॉलेज और एकलव्य स्कूल का उपहार भी मिला है l मैं देश के लोगों को, राजस्थान के लोगों को और खासकर किसानों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं l प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि वीरों की भूमि शेखावटी से देश के लिए अनेक विकास परियोजनाओं को शुरू करने का अवसर मिला है l आज यहां से देश के करोड़ों किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत करीब 18 हजार करोड़ रुपये भेजे गए हैं l
पीएम मोदी ने की राजस्थान के किसानों की प्रशंसा :-
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में सवा लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरूआत की गई है l इससे गांव और ब्लॉक स्तर पर बने इन किसान समृद्धि केन्द्रों से देश के करोड़ों को किसानों को लाभ होगा l इसके साथ ही आज 1.5 हजार से अधिक APO के लिए हमारे किसानों के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स का लोकार्पण भी हुआ है l देश के किसानों के लिए आज एक नया यूरिया गोल्ड भी शुरू किया गया है l राजस्थान के किसानों की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “पानी की कमी के बावजूद यहां किसानों ने धरती से भरपूर फसल लेकर दिखायी, किसान का परिश्रम मिट्टी से भी सोना निकाल देता है l”