छात्राओं का इंतजार अब खत्म हुआ l बता दें कि राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले मामूली कम रहा है। राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट में इस बार कुल 94.50 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। इस बार आठवीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 13 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया। बता दें कि आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट में 95226 परीक्षार्थियों को ए ग्रेड, 474924 स्टूडेंट्स को बी ग्रेड, 576782 विद्यार्थियों को सी ग्रेड, 86770 परीक्षार्थियों को डी ग्रेड मिला है। 86777 परीक्षार्थियों को पूरक घोषित किया गया है यानी इन्हें ई ग्रेड मिला है और इन्हें सप्लीमेंटरी परीक्षा देनी होगी। सप्लीमेंटरी परीक्षा में बैठकर ही ये विद्यार्थी 9वीं कक्षा में जा सकेंगे वरना नहीं। आपको बता दें कि राजस्थान शिक्षा विभाग हर वर्ष 8वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करता है। पिछले वर्ष यानी 2022 में राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट 95.59 फीसदी रहा था। 8वीं में कुल 12.63 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे जिसमें 94.97 फीसदी छात्र तथा 96.30 फीसदी छात्राएं पास हुईं। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय 8वीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर कराता है। विद्यार्थी रिजल्ट rajshaladarpan.nic.in पर चेक कर सकते हैं।