किसान मोर्चा का एक दिवसीय सदस्यता कार्यशाला विश्वेश्वरैया भवन लखनऊ में नये संकल्प और नये कीर्तिमान स्थापित करने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ !
वहीं भाजपा उत्तर प्रदेश पार्टी कार्यालय में विजय भारद्वाज ने किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष माननीय तेजा गुर्जर जी के समक्ष प्रदेश अध्यक्ष जी के अनुपस्थिति में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यलय प्रभारी आचार्य कुश मुनि स्वरूप जी को गाजियाबाद विधानसभा उप चुनाव में अपनी उम्मीदवारी का आत्म वृत सौंपा !इस दौरान भारद्वाज जी ने कहा की माननीय तेजा गुर्जर जी मेरे राजनैतिक अभिभावक हैं एवं गाजियाबाद महानगर से किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज भारद्वाज जी बड़े भाई का सहयोग और समर्थन से पुनः उप चुनाव गाजियाबाद में विजय प्राप्त होगा भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी विजय भारद्वाज के समर्थन में साथ खड़े हैं.