लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले इलेक्शन कमीशन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार के चुनावों में मतदाताओं ने कई रिकॉर्ड कायम किए हैं। सीईसी ने बताया कि इस बार महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर वोटिंग की है। इसके साथ ही 31 करोड़ महिलाओं ने इस बार वोटिंग की है जो इतिहास में पहली बार हुआ है l उन्होंने कहा कि घर से ही वोटिंग करने का भी रिकॉर्ड बना है।

जानकारी के लिए आपको बता दें भारत ने इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 में 31 करोड़ 20 लाख महिलाओं सहित 64 करोड़ 20 मतदाताओं के भाग लेने के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया। यह आंकड़ा G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और यूरोपीय संघ के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है।

इस बार हुआ कम पुनर्मतदान सुनिश्चित

बता दें कि सीईसी का कहना हैं कि इस बार चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक काम के कारण कम पुनर्मतदान सुनिश्चित हुआ। साथ ही उन्होंने बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हमने 39 पुनर्मतदान देखे, जबकि 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे और 39 में से 25 पुनर्मतदान केवल 2 राज्यों में थे। लोकसभा चुनावों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यह उन आम चुनावों में से एक है, जिसमें हमने हिंसा नहीं देखी। इसके लिए दो साल की तैयारी की जरूरत थी। सीईसी ने इसी के साथ कहा कि हमने काउंटिंग के लिए भी पूरी तैयारी कर रखी है।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version