विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ और रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ दोनों 1 दिसंबर यानी आज एक साथ रिलीज हुई है। इसी बीच विक्की कौशल की फिल्म को लेकर एक बुरी खबर सामने आयी हैं जिसके चलते विक्की कौशल को बड़ा झटका लगा हैं l बता दें विक्की कौशल की बॉलीवुड फिल्म सैम बहादुर को रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और फिल्म का एचडी प्रिंट ऑनलाइन लीक हो गया है l यह फिल्म अब फ्री में डाउनलोड के लिए एचडी प्रिंट में कईं पायरेसी साइट्स पर अवेलेबल है l
‘सैम बहादुर’ का रिलीज के बाद एचडी प्रिंट ऑनलाइन हुआ लीक
बता दें कि विक्की कौशल और सान्या मल्होत्रा स्टारर सैम बहादुर आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है l इस फिल्म को लेकर लोगो का क्रिटिक्स और ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है l जहां फिल्म को तारीफे मिल रही हैं वहीं इसी बीच मेकर्स को बड़ा झटका भी लगा है l हालांकि फिल्म को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए थे इसी बीच यह फिल्म ऑनलाइन पायरेसी की शिकार हो गई l ऐसे में अब इस फिल्म की कमाई पर असर पड़ने के पूरे आसार हैं l
फिल्म को मिल रहा हैं पॉजिटिव रिस्पॉन्स
बता दें विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ की ऑडियंस तारीफ कर रही है l सैम मानेकशॉ के किरदार को निभा रहे विक्की की परफॉर्मेंस को सोशल मीडिया पर लोग बेहद एक्सीलेंट बता रहे हैं l वहीं दूसरी तरफ लगता हैं कि फिल्म को किसी की नजर लग गई हैं l क्योंकि फिल्म ऑनलाइन पायरेसी की शिकार हो गई हैं l जिससे इसकी कमाई पर असर पड़ सकता है l रिलीज के चंद घंटे बाद ही यह फिल्म फुल एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो चुकी है l सैम बहादुर तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़, तमिलएमवी, फिल्मीज़िला, इबोम्मा आदि जैसी टोरेंट वेबसाइटों पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल है l यह खबर सभी के लिए काफी शॉकिंग हैं l हालांकि फिल्मों का ऑनलाइन लीक होना आजकल काफी आम हो गया है और स्पेशलिस्ट की टीम देश में पायरेसी पर अंकुश लगाने की पूरी कोशिश कर रही है l