भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप मैच में भारत की शानदार जीत के बाद अब हर देशवासी गर्व से भर गया हैं l बता दें इस सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने आखिरकार मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के उस रिकॉर्ड को तोड़ा हैं, जिसको तोड़ना असंभव समझा जाता था l सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (49) का रिकॉर्ड अब विराट कोहली ने अपने नाम कर लिया l विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में यह उपलब्धि हासिल की l भारत की न्यूजीलैंड पर जीत से जश्न का माहौल है।
बता दें कि विराट ने मैच की पहली पारी के दौरान जैसे ही 50वां शतक जड़ा तो सबसे पहले स्टेडियम में बैठे सचिन तेंदुलकर को सिर झुकाकर सम्मान दिया l इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का को फ्लाइंग किस भी दिया l उनकी प्राउड पत्नी अनुष्का शर्मा ने उनकी उपलब्धि के लिए ढेरों तारीफ की और इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा नोट भी लिखा, जिसमें उन्हें उन्होंने भगवान का बच्चा बताया।
अनुष्का की इंस्टा स्टोरी में विराट के लिए उमड़ा ढेर सारा प्यार
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप मैच में विराट कोहली के 50वें वनडे शतक का जश्न मनाते हुए, Anushka Sharma ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी तारीफ की और लिखा, “भगवान सबसे अच्छी कहानी के लेखक हैं। तुम्हारे प्यार को पाने के लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं। तुम्हे दिन पर दिन और पावरफुल बनते हुए देखना और वह सब हासिल करना जो कुछ तुम चाहते हो, बहुत शानदार है। तुम खुद के और खेल के लिए हमेशा ईमानदार रहे। वास्तव में तुम भगवान के बच्चे हो।”
विराट ने कहा- “यह एक सपने की तरह है”
बता दें भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने आखिरकार मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के उस रिकॉर्ड को तोड़ा हैं l भारत की न्यूजीलैंड पर जीत से जश्न का माहौल बना हुआ हैं l जिसके बाद विराट कोहली ने कहा- “मुझे फिलहाल समझ नहीं आ रहा मैं क्या कहूं. एक बार फिर उस महान शख्स (सचिन तेंदुलकर) ने मुझे बधाई दी l यह वाकई एक सपने की तरह है. हमारे लिए यह बड़ा मुकाबला था और मैंने अपनी भूमिका निभाई l जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि मेरे लिए सबसे जरूरी यह है कि मेरी टीम जीते l मुझे इस टूर्नामेंट में टीम ने एक रोल दिया है और मैं वही कर रहा हूं l नियमित प्रदर्शन करने का यही तरीका है कि आप परिस्थितियों के हिसाब से खेलें और टीम के लिए खेलें l” आगे विराट ने कहा कि “सचिन पाजी वहां स्टैंड में मौजूद थे l मेरे लिए उस पल को जाहिर करना बेहद मुश्किल है l मेरी जीवनसाथी और मेरे आदर्श वहां बैठे हुए थे और फिर वानखेड़े में मौजूद इतने सारे क्रिकेट फैंस l यह पल कभी न भूल पाने वाला पल है l”
सेमीफाइनल में विराट ने खेली 117 रन की पारी
विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में यह उपलब्धि हासिल की l न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में विराट ने 113 गेंद पर 117 रन जड़े l विराट के साथ टीम इंडिया के बाकी टॉप-5 बल्लेबाजों ने भी ताबड़तोड़ पारियां खेली l परिणाम यह हुआ कि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया l वहीं दूसरी तरफ इसके बदले में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन ही बना सकी l अब टीम इंडिया 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेलेगी l