आज सरस आजीविका मेला नोएडा हाट में, विलेज केयर फाउंडेशन द्वारा, हरियाणा लोक नृत्य कार्यक्रम आयोजित करवायाl इस कार्यक्रम में नोएडा शहर से 17 स्कूलों कि 185 बच्चों ने भाग लिया
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल, दूसरे स्थान पर मेरा सहारा तथा तीसरे स्थान पर नोएडा एजुकेशन एकेडमी विजई रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर नीरज टंडन, प्रिंसिपल पंचशील बालक इंटर कॉलेज एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती मंजू शर्मा पूर्व प्रिंसिपल गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नोएडा थी
कार्यक्रम की select श्रीमती नीलम बिष्ट, श्रीमती रेखा शर्मा एवं श्री त्रिलोक शर्मा थे इस कार्यक्रम में नोएडा शहर के जाने-माने समाजसेवी श्री महेश सक्सेना जी नवरत्न फाउंडेशन से श्री अशोक श्रीवास्तव जी डीजीएलएल से श्री के पी सिंह, श्री आरके शर्मा, श्री राम अवतार शर्मा, संस्था की फाइनेंस मैनेजर श्रीमती संतोष शर्मा, श्रीमती श्वेता त्यागी,
अरुण कुमार, श्रीमती तृप्ता महलोत्रा, श्रीमती पद्मिनी आदि गणमान लोग उपस्थित थेl मंच का संचालन श्रीमती विमलेश शर्मा अध्यक्ष विलेज केयर फाउंडेशन एवं सह सचिव दिनेश भारद्वाज द्वारा किया गया