पिछले कुछ दिनों से अफ्रीकी देश सूडान में गृह युद्ध चल रहा है l जिसकी वजह से हजारों भारतीय वहां फंसे हुए हैं l वहां फंसे लोगो की सुरक्षित वतन वापसी के लिए ऑपरेशन कावेरी चलाया जा रहा है l इस ऑपरेशन के तहत हिंसा प्रभावित सूडान से 360 भारतीयों का पहला जत्था बुधवार को सूडान से दिल्ली पहुंच चुका है l सऊदी अरब ने भी भारतीयों को सूडान से बाहर निकालने के लिए मदद की है l
सऊदी अरब वहां से अभी तक कई भारतीयों को निकाल चुका है l ये पहला मौका नहीं है जब खाड़ी देश भारत की मदद कर रहा है। इससे पहले, ऑपरेशन राहत के तहत सऊदी ने भारत की मदद की थी। आपको बता दें कि साल 2015 की बात है, तब सलमान को क्राउन प्रिंस घोषित किया गया था l उसी दौरान सलमान ने यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ जंग छेड़ने का एलान कर दिया था l
युद्ध के कारण भारत के अलावा यमन में कई देशों के नागरिक फंस गए थे l युद्धग्रस्त यमन से हजारों भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन राहत चलाया गया था l पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक किस्सा शेयर किया था l पीएम मोदी के एक फोन पर कैसे सऊदी अरब ने भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए जंग रोक दी थी l
ऑपरेशन राहत एक अप्रैल 2015 को लॉन्च किया गया था l यमन में चारों तरफ बमबारी हो रही थी और हजारों भारतीयों की जान वहां फंसी हुई थी l भारतीय नागरिक लगातार मोदी सरकार से मदद की गुहार लगा रहे थे l यमन में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने में तब पीएम मोदी की सऊदी किंग के साथ दोस्ती काम आई।
बता दें कि दिवंगत सुषमा स्वराज ने तब कहा था कि अक्सर लोग सवाल करते हैं कि पीएम मोदी की इतनी सारी विदेश यात्राओं से क्या हासिल होता है? सुषमा स्वराज ने बताया था कि यमन में सऊदी अरब लगातार बमबारी हमले कर रहा था। वहां से निकलने के लिए भारतीयों को कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था l सुषमा स्वराज आगे बताती है कि “तब मुझे याद आया कि ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में पीएम मोदी ने सऊदी किंग से मुलाकात की थी। तब मैं पीएम के पास गई और उन्हें सऊदी किंग को फोन करने को कहा।”
मोदी के एक फोन ने रोक दी सऊदी जंग :-
सुषमा स्वराज ने तब बताया कि मुझे याद था कि पीएम मोदी की सऊदी किंग के साथ अच्छी दोस्ती है l मैंने पीएम से कहा कि वह सऊदी किंग से सात दिनों के लिए जंग रोकने का अनुरोध करें, जिससे हम अपने नागरिकों को वहां से निकाल सकें l मोदी ने इस पर सऊदी किंग से फोन पर बात की l मोदी से सुल्तान ने कुछ समय मांगा l
जब बाद में सऊदी किंग का फोन आया तो उन्होंने कहा कि हम सात दिन के लिए तो नहीं, लेकिन रोज दो घंटे के लिए बमबारी रोक सकते हैं और एक हफ्ते तक ऐसा कर सकते हैं। और इसके बाद फिर पीएम के एक फोन के बाद सऊदी ने युद्ध को रोजाना दो घंटे के लिए रोक दिया था l और इसके साथ ही सऊदी में एयरपोर्ट की तरफ से भारत को दो घंटे तक के लिए रास्ता भी दिया गया। तब पांच हजार से ज्यादा नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया। इसमें चार हजार से ज्यादा भारतीय शामिल थे।