पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और सचिन को लेकर हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं l सुरक्षा एजेंसियों की टीम की इस मामले पर लगातार नजर बनी हुई है l ऐसी आंशका है कि सीमा हैदर पाकिस्तान की जासूस हो सकती है l पिछले दिनों सीमा और सचिन से सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ भी की l इसी बीच इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है l
बता दें सूत्रों के मुताबिक सीमा हैदर केस में बड़ा खुलासा हुआ है l यह खुलासा सचिन को लेकर हुआ l सीमा हैदर भारत में कैसे दाखिल होगी, ये सारी योजना सचिन ने ही बनाई थी l सचिन के साथ हुई पूछताछ में ये बात निकलकर सामने आई है l
सचिन की बनी योजना से सीमा ने किया भारत में प्रवेश :-
सचिन से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सचिन ने ही सीमा को भारत में लाने के लिए उसकी मदद की l सचिन ने ही सीमा को भारत आने के सारे रास्ते बताए और सीमा भारत में कैसे एंट्री करें ये सब सचिन ने ही पता किया l सचिन ने ही सीमा के लिए सारा रूट प्लान तैयार किया l सचिन ने ही पता लगाया कि पाकिस्तान से कौन सी सस्ती फ्लाइट नेपाल आती है l फिर सचिन के बताए रास्ते पर चलकर ही सीमा पाकिस्तान से नेपाल आई l
नेपाल में मुलाकात :-
बता दें कि सचिन से हुई पूछताछ में सामने आया है कि सचिन और सीमा ने मार्च 2023 में नेपाल में मुलाकात की थी l सचिन ने इस दौरान सारी योजना बना ली थी l यहां तक सचिन ने यह भी पता लगाया कि नेपाल से सीमा को भारत में किस रास्ते से अंदर लाया जाए l सचिन का मकसद था कि सीमा किसी तरह से दस्तावेजों की जांच से बच जाए l आखिर सचिन की बनाई योजना सफल हुई और सीमा नेपाल से भारत आने में कामयाब हुई l अपने प्यार को पाने के लिए सीमा किसी भी हद तक जा सकती थी l इसलिए जो-जो सचिन ने कहा, सचिन ने जो योजना बनाई, उस पर सीमा हैदर पूरी तरह से अमल करती गई और भारत आने में कामयाब हुई l नेपाल पहुंचने के बाद सीमा ने कभी भी किसी को भी अपना पूरा नाम नहीं बताया l इस वजह से सीमा हैदर किसी की नजरों में नहीं आई और भारत आने में सफल हुई l
सचिन ने बताए थे हिंदू नाम :-
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक सचिन ने नेपाल में ही बस एजेंट को फोन करके बस की टिकट बुक करवाई थी l सचिन ने एजेंट को बताया था कि उसकी पत्नी और बच्चे आ रहे है l इस दौरान उसने अपने बच्चों और पत्नी का नाम हिंदू बताया था, जिससे किसी को भी उसपर शक नहीं हुआ l