“मशहूर मेरे इश्क की कहानी हो गई…” अब आप यह सोच रहे होंगे कि यह सब क्या है? न्यूज़ का इस गाने से क्या संबंध है? तो चलिए आपको भी बताते है कि किसके इश्क की कहानी मशहूर हो चुकी है l पाकिस्तान की सीमा को पार कर अपने प्यार की खातिर भारत आई सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पर फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ बन रही है l सूत्रों के मुताबिक जल्द ही फिल्म का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया जाएगा l ख़ुशी की बात यह है कि इसकी तारीख भी सामने आ चुकी है l
आपको बता दें कि सीमा हैदर और सचिन मीणा के अनोखे प्यार की कहानी अब सभी लोगो की जुबानी बन चुकी है l सीमा और सचिन की फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ 20 अगस्त को फिल्म का थीम सॉन्ग ‘चल पड़े हैं हम..’ लॉन्च किया जाएगा l साथ ही बता दें कि जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन ने फिल्म का पोस्टर लॉन्च कर दिया है, जिसमें सीमा के तीन अलग-अलग रूप दिखाए गए हैं l इस फिल्म को लेकर दिल्ली में बड़े स्तर पर फिल्म की स्टारकास्ट के लिए ऑडिशन भी रखा गया है l इस दिन सचिन मीणा-गुलाम हैदर सहित फिल्म के 50 से अधिक किरदारों की कास्टिंग के लिए ऑडिशन किया जाएगा l इस दौरान दिल्ली में देश भर से सैकड़ों थिएटर और फ़िल्मी कलाकार जुड़ेगें l
कौन निभाएगा सीमा हैदर का किरदार?
बता दें कि सीमा और सचिन पर बनी फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का जो पोस्टर लॉन्च किया गया है l फिल्म के इस पोस्टर में सीमा हैदर के तीन अलग-अलग लुक दिखाए गए हैं l जिसमे एक में वो सिर पर नकाब बांधे दिख रही है तो दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में वो बेहद दुखी नजर आ रही है जबकि तीसरी तस्वीर उस वक्त की है जब वो भारत में आ चुकी है l जिसमें उसने माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाया हुआ है l
आपको बता दें कि इस फिल्म में मॉडल फरहीन फलक सीमा हैदर का किरदार निभाएंगी l पहले ही सीमा हैदर के किरदार के लिए चयन हो चुका है l जानकारी के लिए बता दें फरहीन इससे पहले सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा में भी पाकिस्तान की एंकर के रूप में नजर आ चुकी हैं l जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस की ओर से सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म बनाई जा रही है l इस फिल्म के निर्देशक मेरठ के फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी है l
कैसे हुई प्यार की शुरुआत
“आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर, सबको मालूम है और सबको खबर हो गई…” जी हां सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी की चर्चा अब सबकी जुबान पर है l कि कैसे pubg खेलते हुए सीमा और सचिन को प्यार हुआ और फिर वह पाकिस्तान से अपने प्यार को पाने के लिए सीमा चार बच्चों के साथ बिना दस्तावेजों के हिन्दुस्तान पहुंच गई l जिसके बाद दोनों को भारत की पुलिस और जांच एजेंसियों की पूछताछ का सामना भी करना पड़ा l