सीमा हैदर और सचिन मीना की प्रेम कहानी अभी तक सुर्खियां बटोर रही है और इन्ही सुर्ख़ियों का फायदा Bigg Boss अपनी TRP के लिए उठाने वाला है l जी हां आपने बिल्कुल सही सुना है l अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Seema Haider और Sachin Meena सलमान के शो बिग बॉस 17 में नजर आ सकते हैं। आपको बात दें कि अभी बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म हुआ है, जिसके विजेता एलविश यादव रहे हैं।
सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस ओटीटी 2 को समाप्त हुए अभी एक सप्ताह ही हुआ है और बिग बॉस 17 की चर्चा शुरू हो चुकी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सीजन एक अनूठी थीम – सिंगल्स बनाम कपल्स – देखने को मिल सकता है। अब कहा जा रहा है कि सीमा हैदर और सचिन मीना भी शो में हिस्सा ले सकते हैं। लोगो के जहन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि बिग बॉस आखिर क्या चाहते है, अपनी TRP के लिए वह किसी को भी बिगबॉस के घर में आमंत्रित कर लेंगे क्या? आखिर ऐसा क्या है सीमा और सचिन में जिन्हें सब लोगो ने मिलकर सेलिब्रिटी बना दिया है l इससे पहले भी बिग बॉस ओटीटी 2 में अपनी TRP के लिए सभी यूटूबर को सलमान खान ने घर में एंट्री दी थी l TRP के चलते अब बिग बॉस में कुछ भी दिखाया जा रहा है l
बता दें कि बिग बॉस ने पहले अपनी TRP के लिए सभी प्रसिद्ध यूटूबर्स को बिग बॉस ओटीटी 2 में जगह दी l जिसके बाद बिग बॉस ने उन यूटूबर्स के जरिए खूब TRP बटोरी l ऐसा ही अब बिग बॉस 17 में होने वाला है l ऐसा अनुमान है कि सीमा हैदर और सचिन मीना को सलमान के शो बिग बॉस 17 में आमंत्रित किया गया है l अब बिग बॉस सीमा और सचिन के जरिए फिर से एक बार TRP बटोरना चाहते है l बता दें कि यह जोड़ी अभी भी अपने प्यार के लिए लड़ रही है, ऐसे में इन्हें बिग बॉस के घर में देखना काफी मजेदार होगा।
बता दें कि रियलिटी शो के नए सीज़न का प्रीमियर सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में होने की उम्मीद है, कहा जाता है कि इस साल बिग बॉस के घर में प्रवेश के लिए कई लोकप्रिय नाम बताए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 17 में पति सचिन मीना के साथ सीमा हैदर भी शो में हिस्सा ले सकते हैं। शो की टीम सीमा हैदर और सचिन मीना तक भी पहुंच गई है। अनुमान है कि निर्माता बिग बॉस 17 के लिए सीमा हैदर और सचिन मीना को लाने की कोशिश कर रहे हैं। जैसा कि यह जोड़ी वर्तमान में सुर्खियां बटोर रही है, ऐसा लगता है यह शो का ध्यान खींचने के लिए एक आदर्श विकल्प है। यहीं कारण है कि बिग बॉस 17 में TRP के लिए सीमा हैदर और सचिन मीना को चुना गया है l