ई दिल्ली। दिल्ली में 24 जून को एस्ट्रोलॉजी सेमिनार और स्टार अछिएवर्स अवार्ड्स 2023 सीजन 8 का आयोजन किया गया। इस कार्येक्रम में रीमा वर्मा वी वी आई पी गेस्ट के रूप में उपस्तित हुई जिसमे रीमा वर्मा को बेस्ट एस्ट्रोलॉजर के खिताब से नवाज़ा गया। जानी मानी एस्ट्रोलॉजर रीमा वर्मा को ये खिताब दिया गया। आपको बता दें कि रीमा वर्मा जी की इंस्टाग्राम पर रील और पोस्ट 2 मिलियन से भी ज्यादा वायरल हो चुकी है और काफी जानी मानी हस्ती सोशल मीडिया पर कहलाने लगी है।
बॉलीवुड अमीषा पटेल के द्वारा दिया गया। सभी लोगों ने कार्येक्रम का लुफ्त उठाया। इसके साथ साथ श्रीमती रीमा वर्मा ने ने बताया कि कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा और मीनू शर्मा ने बहुत सही तरीके से मैनेजमेंट किया।
रीमा वर्मा को पहले भी कई अभिनेत्री पुरस्कारों से नवाज़ा जा चुका है । रीमा वर्मा बेस्ट एस्ट्रोलॉजर तो है ही उसके साथ साथ टैरो कार्ड रीडर और वास्तु कंसलटेंट भी है। रीमा जी के काम को सरहाया जाता है। फेसबुक पर भी रीमा जी की पोस्ट 6 से 7 लाख तक वायरल होता है जो रोज़ लोग देखते है। ज्योतिष विज्ञान से जुड़े महारथियों को प्रदान किये गए स्टार अचीवर्स अवार्ड्स | कार्यक्रम में ज्योतिष विज्ञान में महारथी गुरुदेव जी डी वशिष्ठ भी पहुंचे | बॉलीवुड की एक्ट्रेस शाज़ान पद्मसी भी चार चाँद लगाने पहुंची | एक्ट्रेस, मॉडल नव्या सिंह व कुमकुम भाग्य से अनुराधा शर्मा भी पहुंची | ज्योतिष विज्ञान को लेकर दिग्गजो ने की चर्चा |