आईडीए (IDA) इंटरनेशनल डैज़लिंग अवार्ड्स 2024 का आयोजन शुक्रवार, 05 अप्रैल 2024 को रियासत वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया नियर बैंक्वेट हॉल में किया जा रहा हैं l इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट गुलशन ग्रोवर और संगीता बिजलानी शिरकत करने वाले हैं l इस कार्यक्रम में इवेंट मैनेजमेंट “ग्लोबल सोशल इंटरेस्ट लीग” और एन जी ओ पार्टनर नेकी की राह ने अपना सहयोग दिया हैं l बता दें कार्यक्रम में बेस्ट इवेंट कंपनी आशीर्वाद कंसल्टेंट्स की डॉ. मधुर शर्मा संस्थापक एवं निदेशक और अंशू मुद्गल सह-संस्थापक को आईडीए (IDA) इंटरनेशनल डैज़लिंग अवार्ड्स 2024 द्वारा अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा l
बता दें कि आशीर्वाद कंसल्टेंट्स पहले पिछले कई सालों से मिस-मिसेज इंडिया और मिस एंड मिसेज इंटरनेशनल कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है l इस कंपनी का साल में दो इवेंट करने का प्रोग्राम रहता है l जिसमे यह कंपनी केवल एक ही इवेंट इंडिया में करवाती हैं और दूसरा इंडिया के बहार करवाती हैं l आशीर्वाद कंसल्टेंट्स यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए करता है l आशीर्वाद कंसल्टेंट्स इस कार्यक्रम के द्वारा उन सभी महिलाओं को एक मंच देता हैं जिससे वह अपने सपने पूरे कर सके और अपने हौसलों को ऊंची उड़ान दे सके l
बता दें इस कंपनी की फाउंडर और को-फाउंडर मधु शर्मा और अंशु मुद्गल का यह प्रयास रहता है कि वह ज्यादा से ज्यादा महिलायें जो घर में ही रहती हैं उनको आगे बढ़ा सके, उनके हौसलों में उड़ान भर सके और साथ ही उनके सपनों को पूरा करके उन्हें खुशियां दे सके l