बॉलीवुड के कपल सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी को लगभग 12 साल हो चुके हैं उनकी जोड़ी को फैंस आज भी बेहद पसंद करते हैं l जब दोनों 12 साल पहले एक दूसरे को डेट कर रहे थे, उस समय सैफ ने करीना के नाम का टैटू अपने हाथ में बनवाया था l अब खबर सामने आई हैं कि सालों बाद सैफ ने अपने हाथ पर बने सैफीना के टैटू को हटवा लिया है l अब ऐसे में दोनों के फैंस कई तरह के सवाल कर रहे हैं l
एयरपोर्ट पर सैफ टैटू हुआ कैमरे में कैद
बता दें कि हाल ही में सैफ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं l इस दौरान लोगो की नजर एक्टर के बाएं हाथ में कलाई के पास बने टैटू पर पड़ी l जहां पहले सैफीना के नाम का टैटू बना हुआ था, वहीं अब उसे हटवा कर कुछ और बनवाया गया हैं l अब इस इस बदले हुए टैटू की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है l
सैफ के टैटू को चेंज करने की क्या हैं वजह?
आपको बता दें कि कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि हो सकता है कि अपनी किसी फिल्म की वजह से एक्टर ने टैटू को मोडीफाई करवाया हो, तो कहीं फैंस सैफ अली खान और करीना कपूर के बीच लड़ाई का दावा करते नजर आ रहे हैं l वहीं हाल ही में सैफ अपनी ‘देवरा’ फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं l दरअसल, सैफ इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं l उनके साथ फिल्म में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर भी हैं l अब हो सकता हैं यह नया टैटू इस फिल्म की डिमांड हो l
हट सकता है शूटिंग के बाद टैटू?
रिपोर्ट्स की मानें तो यह टैटू करीना के टैटू के ऊपर इंक हुआ है l जो परमानेंट नहीं है l बताया जा रहा हैं कि जैसे ही फिल्म की शूटिंग खत्म होगी उसके बाद सैफीना का टैटू फिर से विजिबल हो सकता है l