अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘OMG 2’ शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई , साथ ही उसी दिन सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फ़िल्म ने भी बड़े पर्दे पर ग्रैंड ओपनिंग की है। बता दें कि ‘गदर 2’ के तूफान का अंदाजा सभी को था। और इस तूफान में ‘OMG 2’ का उड़ जाना भी लाज़मी था। मगर रिपोर्ट्स के अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा है की OMG 2 गदर के इस तूफ़ान में भी टिकी नज़र आ रही है ,और साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि शनिवार को OMG 2 सॉलिड ओपनिंग के साथ बड़ा जंप ले सकती है।
क्या है मूवी का बजट
आपको बता दें कि अक्षय की ‘OMG 2’ को रिव्यू बहुत पॉजिटिव मिले हैं और जनता से भी फिल्म को खूब तारीफ़ मिल रही है। इसका असर शुक्रवार को फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन पर नजर आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक OMG 2 का बजट एक सौ पचास करोड़ बतया जा रहा है तो वही गदर 2 का बजट लगभग 70 – 80 करोड़ बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मने तो पहले दिन ‘OMG 2’ को बॉक्स ऑफिस पर 10.26 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली है। तो वही सनी की गदर ने थिएटर्स में तूफान ला दिया है।सेंसर बोर्ड के पंगे में उलझी ‘OMG 2’ एडवांस बुकिंग की शुरुआत में स्लो नजर आई पर साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि शनिवार को OMG 2 सॉलिड ओपनिंग के साथ बड़ा जंप ले सकती है।
दोनों फिल्मो की हुई दमदार ओपनिंग
शुक्रवार को थिएटर्स में दो ऐसी फिल्मों के सीक्वल रिलीज हुए जिनका इंतजार जनता को बेसब्री से था। सनी देओल की आइकॉनिक फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल 22 साल बाद रिलीज हुआ। इसके साथ अक्षय कुमार की ‘OMG 2’ 11 साल बाद थिएटर्स में पहुंची। ‘गदर 2′ के ट्रेलर पर जनता का रिएक्शन और एडवांस बुकिंग की शुरुआत से ही साफ अंदाजा लग गया था की गदर 2 खूब धूम मचाएगी। OMG’ अक्षय की उन फिल्मों में से है जिसका कंटेंट जनता को बहुत पसंद आता हैं। 2012 में आई OMG फिल्म सरप्राइज हिट थी और इसे हिट बनाने वाली इसकी कंटेंट और अक्षय – परेश की जोड़ी थी। इस बार भी OMG 2 ने अपने कंटेंट के जरिये बाजी मार ली। साथ ही दर्शको को अक्षय और पंकज त्रिपाठी की चुलबुली जोड़ी भी काफी पसंद आ रही हैं।