तेलुगु सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण का बीते दिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण भरी महफिल में एक्ट्रेस अंजली को धक्का मारते नजर आए l भले ही एक्ट्रेस ने इसपर कोई रिएक्ट नहीं किया हो लेकिन वहां मौजूद लोगो को यह बेहद अजीब लगा लोगो ने इसकी आलोचना की l इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा हैं l जिसके बाद सभी लोग नंदमुरी बालकृष्ण की आलोचना करते दिख रहे हैं l इस पर अब एक्ट्रेस अंजली ने रिएक्ट कर बताया हैं कि वहां और क्या-क्या हुआ और कैसा माहौल था। साथ ही यह भी बताया कि उनका नंदमुरी से कैसा रिश्ता है।
क्या हैं वीडियो का सच?
बता दें कि हाल ही में हुए एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान स्टेज पर नंदमुरी बालकृष्ण ने अभिनेत्री अंजलि को धक्का दिया था l जिसको लेकर सोशल मीडिया पर सियासी जंग शुरू हो गयी l इसी बीच अब नंदमुरी बालकृष्ण के बचाव में खुद अभिनेत्री अंजलि आगे आई और उन्होंने वीडियो के जरिए बताया कि उनका नंदमुरी बालकृष्ण के साथ कैसा रिश्ता हैं और उस दिन इवेंट के दौरान स्टेज पर असल में क्या हुआ था l बता दें अंजलि ने शुक्रवार को एक्स पर इवेंट का एक वीडियो शेयर किया। इस क्लिप में नंदमुरी बालकृष्ण और अंजलि बातचीत करते, हाई-फाइव करते और साथ ही हंसते हुए भी नजर आ रहे थे l लेकिन नंदमुरी बालकृष्ण द्वारा अंजलि को धक्का देना भी क्लिप का हिस्सा था। धक्का देने के बाद अंजलि हंसती नजर आईं। वहीं अब क्लिप को शेयर करते हुए अंजलि ने ट्वीट किया, ‘मैं बालकृष्ण गारू को गैंग्स ऑफ गोदावरी प्री-रिलीज इवेंट में अपनी उपस्थिति से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं यह व्यक्त करना चाहती हूं कि बालकृष्ण गारू और मैंने हमेशा एक-दूसरे के लिए परस्पर सम्मान बनाए रखा है और हम लंबे समय से एक अच्छी दोस्ती साझा करते हैं। उनके साथ फिर से मंच साझा करना अद्भुत था।’
नंदमुरी ने आखिर क्यों दिया अंजलि को धक्का
बता दें कि नंदमुरी की अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए यह इवेंट रखा गया था। इस इवेंट में नंदमुरी और उनकी अपकमिंग फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रहे l इसी बीच जब सभी प्रमोशन के लिए स्टेज पर पहुंचे तो सारे स्टार एक-एक कर लाइन से खड़े नजर आए इसी दौरान नंदमुरी ने अंजलि को आगे बढ़ने के लिए कहा और इतने में ही उन्हें जोर से धक्का दिया कि अभिनेत्री गिरते-गिरते बचीं। यह सब देख कर स्टेज पर मौजूद बाकी एक्टर्स भी हैरान हो गए और सभी अंजलि की तरफ हैरानी से देखने लगे l लेकिन तभी जोर से हंसते हुए अंजलि ने ये बात टाल दी, लेकिन सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं जिसमे नंदमुरी पर लोग आलोचना करते नजर आ रहे हैं l इसी बीच अंजलि ने एक वीडियो के जरिए लोगो की ग़लतफहमी दूर की और उस वीडियो का सच सबके सामने रखा l