14 फरवरी 2022 को मदरहुड क्लब की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर निठारी गांव ( नोएडा) के विलेज केयर फाउंडेशन के लर्निंग सेंटर में दो सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगवा कर उनका उद्घाटन किया गया। पिछड़े तबके से जुड़ी महिलाओं एवं बच्चियों के बीच मासिक धर्म से जुड़ी हाइजीन बनाए रखने और इसने उपजने वाली बीमारियों से बचने के लिए आसानी से सैनिटरी पैड उपलब्ध करवाने के लिए मदरहुड क्लब की इस पहल के अंतर्गत निठारी गांव के इस स्किल डेवलपमेंट सेंटर में इन मशीनों को लगाया गया। इस शुभ कार्य को मदरहुड क्लब की फाउंडर एकता सहगल की माताजी श्रीमति मधु सहगल एवं निठारी की पूर्व प्रधान एवं संस्था की कोषाध्यक्ष श्रीमति विमलेश शर्मा की माताजी श्रीमती शकुंतला शर्मा के कर कमलों द्वारा संपन्न करवाया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमति एकता सहगल ने वहां एकत्रित हुई महिलाओं को सम्बोधित करते हुए वित्तीय जागरूकता के बारे में समझाया । मदरहुड क्लब की चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर श्रीमति इला पचौरी भी कार्यक्रम में शामिल थीं। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ समाजसेवी भी उपस्थित थे।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोएडा के एडीसीपी श्री रणविजय सिंह जी थे। विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी श्री आर एन श्रीवास्तव , उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री त्रिलोक शर्मा जी, नवरतन एन जी ओ से श्री अशोक श्रीवास्तव जी शामिल थे।
संस्था की ओर से श्री दिनेश शर्मा, कुशल शर्मा,निशांत वशिष्ठ, संतोष शर्मा , श्वेता त्यागी, अलका भट्ट एवं कंचन श्रीवास्तव इस आयोजन में उपस्थित थे।