"15 schools in Bengaluru receive bomb threat emails; Students evacuated | Bengaluru

बेंगलुरु के 15 स्कूलों को मिला बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल

बेंगलुरु से एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिसमे ईमेल के जरिए कम से कम 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है l बसवेश्वरनगर के नेपेल और विद्याशिल्पा समेत सात स्कूलों को और येलहंका इलाके में स्थित अन्य निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं l पुलिस ने सूचना पाते ही बिना देर किए धमकी प्राप्त करने वाले स्कूलों से छात्रों को बाहर निकाला और जांच शुरू की l वहीं कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास के सामने स्थित एक प्ले स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ l

धमकी भरे ईमेल में क्या था?

बता दें कि धमकी वाला ईमेल जब प्रशासनिक कर्मचारियों को मेल मिला, जिसमें कहा गया था कि उनके संस्थान में विस्फोटक लगाए गए हैं और वह बम कभी भी ट्रिगर हो सकते हैं l वहीँ दूसरी तरफ धमकी वाले ईमेल मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों के बीच घबराहट की स्थिति बन गयी हैं जो सबूतों को उजागर करने के लिए इन सभी स्कूलो के परिसरों में तलाशी ले रहे हैं l फ़िलहाल कई स्थानों पर बम की स्क्वॉड की टीम तैनात कर दी गयी हैं साथ ही स्कूलों में तलाश भी जारी हैं l

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इस खबर की जानकारी मिलने के तुरंत बाद एक स्कूल का दौरा किया l उन्होंने कहा कि कई स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिलते हैं l कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार कहते हैं, “जब मुझे इस घटना के बारे में पता चला तो मैं स्तब्ध रह गया। एक स्कूल मेरे घर के ठीक सामने है और मैं इसका निरीक्षण करने के लिए यहां आया था। पुलिस ने कहा कि यह कुछ लोगों द्वारा की गई फर्जी कॉल लगती है। शरारती तत्व लेकिन वे इसकी जांच कर रहे हैं”

आपको बता दें कि जिन 15 स्कूलो को धमकी भरा मेल मिला हैं, वहीँ के सभी छात्रों और कार्यचारियो को तुरंत स्कूल परिसर से बाहर निकाल लिया गया हैं l पुलिस सभी स्कूलों की तलाशी ले रही है हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *