"Delhi govt asks DMRC to set up committee to look into Gokulpuri incident | Latest News Delhi - Hindustan Times"

गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का 25 फुट हिस्सा गिरा नीचे, एक की हुई मौत तीन अन्य घायल

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर मौजूद गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मेट्रो स्टेशन पर लगे स्लैब का एक 25 फुट का बड़ा हिस्सा नीचे गिरने से वहां मौजूद सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं l इसके मलबे की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई है। हादसे को लेकर डीएमआरसी ने मुआवजे का एलान किया है l

क्या हैं पूरा मामला?

बता दें गुरूवार की सुबह गोकुलपुरी इलाके में मेट्रो स्टेशन पर लगे स्लैब का एक 25 फुट का बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया l यह हादसा बेहद ही भयंकर था l सड़क पर दौड़ रही कई स्कूटी और बाइक सवार राहगीर मलबे के नीचे दब गए जिसमे से एक की मौके पर ही मौत हो गयी l मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस और फायरकर्मियों ने मलवे में दबे 5 राहगीर को एक एक कर बाहर निकाल तुरंत उसे पास के GTB अस्पताल पहुंचाया l डॉक्टरों ने जांच के बाद एक को मृत घोषित कर दिया l वहीँ बाकी चार लोगो का अभी इलाज किया जा रहा हैं l घायल 4 लोगों में से 3 की हालात स्थिर है l वहीँ एक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं l

डीएमआरसी ने किया मुआवजे का ऐलान

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली डिस्ट्रिक के गोकुलपुरी मेट्रो हादसे पर डीएमआरसी ने दुख जताते हुए सहयोग राशि के रूप में मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है l वहीं दूसरी तरफ गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख और मामूली रूप से जख्मी लोगों को एक-एक लाख रुपये देने का एलान किया है l

मौके पर पहुंचे पुलिस और फायरकर्मी

हादसे के बाद तुरंत मौके पर 25 फायरकर्मियों के साथ 5 फायर की गाड़ियां पहुंची थीं l हादसे के बाद फायर डिविजनल ऑफिसर ने मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों को बताया कि गुरुवार सुबह लगभग 11:10 बजे फायर कंट्रोल रूम में मेट्रो स्टेशन के स्लैब के गिरने की सूचना मिली थी, जिसमें कुछ लोगों के दबे होने की बात कही गई थी l सूचना मिलते ही बिना देर किए 5 फायर की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गई l

बता दें कि गोकुलपुरी मेट्रो हादसे की शुरुआती जांच में दो अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है l मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, ताकि आगे से फिर कभी इस तरह का हादसा न हो l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *