lucknow weather

लखनऊ समेत कई जिलों में भीषण बारिश और आकाशीय बिजली के कारण 24 घंटे में 26 लोगों की हुई मौत

राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में पिछले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश की वजह से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है l भीषण बारिश और आकाशीय बिजली की वजह से अभी तक 26 लोगों के मरने की खबर है l रविवार देर रात शुरू हुई बारिश ने लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई, बहराइच, सीतापुर में जमकर कहर बरसाया l भयंकर बारिश के कारण हजारो मकान, दफ्तर और बाजार पानी में बह गए l एयरपोर्ट और रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया l परन्तु बारिश का कहर अभी थमा नहीं है l बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक 14 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है l

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार यानी आज वाराणसी, बांदा, प्रयागराज, संत रविदास नगर, चित्रकूट, उन्नाव, कानपुर देहात, कौशाम्बी, कन्नौज, संत कबीर नगर, फतेहपुर, जालौन, लखनऊ, प्रतापगढ़, बाराबंकी, जौनपुर, इटावा, हरदोई, गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, औरैया, मऊ, कानपुर नगर, गोंडा, देवरिया, बस्ती, हमीरपुर एवं आसपास के सभी इलाकों में तेज बादल गरजने और भीषण बारिश होने की संभावना जताई है l बता दें कि इसके साथ ही पूर्वानुमान लगाया है कि सुल्तानपुर, अयोध्या, रायबरेली, अमेठी, अंबेडकर नगर एवं आसपास के सभी इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है l इसको लेकर अब जिला प्रशासन ने सभी को सतर्क रहने का निर्देश दिया है l

बारिश की वजह से जानमाल का हुआ भारी नुकसान

बता दें कि बाराबंकी में तेज बारिश के चलते एक घर की दीवार गिरने से दो भाई बहन की मौत हो गयी l वहीं मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत इसके साथ ही हरदोई में बारिश की वजह से तीन और जलभराव में डूबकर एक की मौत हुई l उन्नाव में दो लोगों की मौत, वाराणसी और मिर्जापुर में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हुई l वही कानपुर देहात में भी एक युवक की मौत हो गयी l लाहीमपुर खीरी, लखनऊ, मुजफ्फरनगर और रामपुर में भी लोगो की मौत तेज बारिश और भयंकर आकाशीय बिजली के चलते हुई l साथ ही वहीं प्रतापगढ़ में भी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई l कन्नौज और जालौन, अमेठी और देवरिया में भी लोगों की जान गई l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *