Anupama

4 September अनुपमा न्यू एपीसोड – अधिक के बिछाये जाल में फसा रोमिल, क्या अनुपमा भाप पायेगी अधिक कि चाल

REPORTED BY SHREYA DUBEY

स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा में हर एपीसोड धमाकेदार बीत रहा है। लगता है अनुपमा के मेकर्स ने हर एपीसोड में अपनी पूरी जान फुक दी है। आपको बता दें कि टीवी सीरियल अनुपमा में रोमिल के कमरे से पैसे मिलने के बाद कपाड़िया हाउस में बवाल मचा है। जी हाँ जहा आप आगे देखेंगे कि अधिक अपने चाल में सफल हो रहा है तो वही अनुपमा को अधिक कि घिनौनी चाल का आभास हो चुका है।

सही और झूट का फैसला

मोस्ट एंटरटेनिंग टीवी शो ”अनुपमा ” के 4 सितम्बर वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अधिक ने रोमिल के ऊपर पैसे चुराने का आरोप लगाया है। दरसल बीते एपिसोड में अपने देखा कि अधिक ने अनुज के पैसे चुपके से रोमिल के अलमारी में रख दिए थे। सोमवार के एपिसोड में आप सच और गलत का फैसला होते हुए देखेंगे। आज के एपिसोड में खोये हुए पैसे को घर के हर सदस्य के रूम में ढूंढा जायेगा और अंत में पैसे रोमिल के ही रूम की अलमारी में मिलेंगे। कापड़िया हाउस में सब दंग रह जायेंगे और रोमिल को चोर समझने लगेंगे। रोमिल चिल्ला चिल्ला कर पुरे परीवार को ये बताएगा कि उसने चोरी नहीं कि है। उसने कहा कि ये पैसे मैंने नहीं लिए है अगर मुझे पैसे चुराने होते तो घर में नहीं रखता। ये जरूर अधिक और बरखा कि चाल है। इस बात पर अंकुश सब के सामने रोमिल को थप्पड़ जड़ देता है।

अनुपमा को है अधिक पर शक

अंकुश के थपड़ मारने के बाद आप अनुपमा को रोमिल का साथ देते देखेंगे। अनुपमा कमान संभालते हुए पुलिस को बुलाने कि बात करेगी अनुपमा ने कहा कि फिंगर प्रिंट कि जांच से ये बात साफ पता चल जायेगा कि चोरी किसने की है। इस पर अधिक घबराते हुए पुलिस को न बुलाने कि बात करता है। अधिक कहता है कि अगर पुलिस आई तो कपाड़िया हाउस कि बदनामी होगी इसलिए पुलिस को बुलाना ठीक नहीं रहेगा। अधिक की बातो से अनुपमा को ये साफ अंदाजा हो जायेगा की ये अधिक की ही कोई गन्दी चाल है और रोमिल के कमरे में पैसे का बैग जरूर अधिक ने ही रखा होगा। अब आगे के एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे अनुपमा अधिक की चाल को देगी मात और कैसे दिलाएगी रोमिल को इंसाफ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *