आमिर खान ने अपनी पहली शादी रीना दत्ता से 1986 में की थी, लेकिन 16 साल बाद 2002 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने 2005 में दूसरी शादी किरण राव से की, जो उनकी दूसरी पत्नी बनीं। लेकिन 2021 में 15 साल बाद उनका भी तलाक हो गया। अब आपको बता दें कि उन्होंने तीसरी शादी करने का ऐलान कर दिया है, जिसको लेकर पूरे बॉलीवुड जगत में हंगामा मच गया है।

आमिर की दूसरी पत्नी किरण राव…
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान 55 साल के हो गए हैं और आमिर ने किरण राव से दूसरी शादी की थी। पिछले साल दोनों की शादी को 15 साल पूरे हो गए हैं। साथ ही दोनों ने 28 दिसंबर 2005 को शादी की थी। आपको बता दें कि आमिर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करते हैं, लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने किरण से अपने रिश्ते को लेकर काफी सारी बातें शेयर की थीं।आमिर ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी दूसरी पत्नी का जिक्र करते हुए कहा कि किरण से मेरी मुलाकात फिल्म ‘लगान’ के दौरान हुई थी। उस वक्त किरण मेरे लिए बस मेरी टीम की एक सदस्य थीं और वो तब बस असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। रीना से तलाक के बाद जब मैं किरण से मिला, तब भी हमारी कोई खास बात नहीं हुई थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तब वो मेरी दोस्त भी नहीं थीं।उन्होंने आगे यह भी कहा कि एक दिन किरण का मेरे पास फोन आया और मैंने उससे पूरे 30 मिनट बात की। किरण से हुई बातचीत के बाद जाने क्यों मैं खुशी के मारे उछल गया था। मैं अपने अंदर आई खुशी को महसूस कर रहा था। उस फोन कॉल के बाद मैंने किरण को डेट करना शुरू किया था। 1-2 साल तक हमने एक-दूसरे को डेट किया और हम साथ भी रहे। फिर मुझे अहसास हुआ कि मैं उसके बिना अपनी लाइफ सोच नहीं सकता हूं। उसमें सबसे अच्छी बात ये है कि वो एक स्ट्रॉन्ग महिला हैं। फिर मैंने अपने रिश्ते को नाम दिया और किरण से शादी कर ली। आमिर की दूसरी पत्नी से एक प्यारा सा बेटा हुआ, जिसका नाम आज़ाद खान राव रखा गया।

कौन है आमिर की नई गर्लफ्रेंड…
फेमस एक्टर और प्रोड्यूसर आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी में काम करती हैं नई गर्लफ्रेंड- गौरी स्प्रैट, जोकि बैंगलुरु की रहने वाली हैं। आपको बता दें कि वह हेयरड्रेसिंग बिजनेस भी चलाती हैं। गौरी और आमिर पिछले 25 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं। हालांकि, डेढ़ साल पहले दोनों की नजदीकियां तब बढ़ीं जब एक्टर के कजिन ने उनकी मुलाकात करवाई। गौरी स्प्रैट को पहली शादी से एक 6 साल का बेटा भी है। आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन से पहले मीडिया की मुलाकात अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से करवाते हुए अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है। आमिर ने बताया कि वो बीते डेढ़ साल से गौरी को डेट कर रहे हैं और साथ ही दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रह रहे हैं। अब बहुत जल्द दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं।

आमिर की नई गर्लफ्रेंड पर बहन निखत का रिक्शन…
आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन से पहले मीडिया से अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट की मुलाकात करवाते हुए अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों पिछले डेढ़ साल से एक-दूसरे के साथ रह रहे हैं। आपको बता दें कि आमिर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी नई गर्लफ्रेंड और होने वाली तीसरी पत्नी को अपनी बहन से मिलवाया। इस पर एक्टर की बहन का रिएक्शन सामने आया है। आमिर की बहन निखत हेगड़े हाल ही में मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म L2: एंपुरान के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने टाइम्स अप्लॉड ट्रेंड से बातचीत में बताया कि आमिर ने उनकी मुलाकात गर्लफ्रेंड गौरी से करवाई थी। इस पर उन्होंने कहा, “हम लोग बहुत खुश हैं आमिर के लिए और गौरी के लिए भी, क्योंकि वो बहुत ही अच्छी इंसान हैं और हम बहुत चाहते हैं कि ये दोनों हमेशा खुश रहें। साथ ही आमिर खान की बहन निखत ने लंबे मॉडलिंग करियर के बाद साल 2019 में फिल्म मिशन मंगल से बॉलीवुड डेब्यू किया था, आगे वह सांड की आंख, ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर और पठान जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। जल्द ही वह पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बन रही फिल्म L2: एंपुरान में नजर आएंगी।