‘जवान’ की थिएटर्स में धमाकेदार एंट्री को एक हफ्ता पूरा हो गया है। शाहरुख खान की ये फिल्म थिएटर्स में ऐसी कमाई कर रही है। जिसकी उम्मीद भी अबसे पहले किसी को नहीं थी। पर अब आसार ऐसे दिख रहे है कि 8 ही दिन में फिल्म की कमाई ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड धराशायी कर दिए हैं। अब शुक्रवार को ‘जवान’ एक नया कमाल करने वाली है।
JAWAN का जादू
शाहरुख खान THE KING KHAN का क्रेज थिएटर्स में बवाल मचा रहा है। उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘जवान थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है। जहा पूरा हॉल किंग खान के फैंस से खचा खच भरा पड़ा है तो वही दूसरी तरफ JAWAN रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। बता दें पूरी कायनात रोमांस के बादशाह को मास एक्शन अवतार में लेकर आने वाली ‘जवान’ के लिए पूरे हफ्ते थिएटर्स में जनता भीड़ लगाकर पहुंचती रही। पहले ही दिन से रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली जवान ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है। इस एक हफ्ते में फिल्म ने धुआंधार कलेक्शन किया है।
क्या कर पायेगी JAWAN 700 करोड़ का पायदान पार
बता दें बुधवार को भारत में ‘जवान’ ने 23 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया और इसका टोटल नेट कलेक्शन 368 करोड़ से ज्यादा हो गया। बताते चले कि गुरुवार को भी फिल्म की कमाई 20% की नॉर्मल सी गिरावट आई परन्तु 8वें दिन का कलेक्शन 18 से 19 करोड़ रुपये के बीच रहा। अब ‘जवान’ का नेट इंडिया कलेक्शन पूरा 386 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। जानकारी के बता दें कि पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म शाहरुख की ही ‘पठान’ है जिसके बाद दूसरे नंबर पर ‘जवान’ आ जाएगी। ‘जवान’ को 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए अब सिर्फ 14 करोड़ रुपये की जरूरत है। जानकारी के लिए बता दें अबतक सबसे तेज 400 करोड़ कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘पठान’ है। जिसे बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने में 11 दिन लगे थे। जबकि ‘गदर 2’ ने 12 दिन में 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘जवान’ ने बुधवार तक 660 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था। बता दें ग्लोबल बॉक्स ऑफिस से फाइनल आंकड़े आने पर गुरुवार को फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 33 करोड़ रुपये से ज्यादा नजर आ सकता है। ये आंकड़ा 8 दिन में ‘जवान’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को 700 करोड़ के बहुत करीब ले जाएगा। अब देखना ये होगा कि क्या जवान इस 700 करोड़ तक का रास्ता तय कर पाती है या नहीं।