छोटे परदे के सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का पहला हफ्ता खत्म होकर दूसरा शुरू हो गया है। बीते हफ्ते में जहां घरवालों के बीच तकरार और मनमुटाव चल रही थी इस हफ्ते शुरू होते ही वह और बढ़ती ही जा रही है।
सोमवार को प्रसारित हुए एपिसोड में एक तरफ बिगबॉस ने जहाँ निमृत से कॅप्टेन्सी ले ली गयी वही दूसरी तरफ अर्चना और शालीन के झगड़े में शालीन के हरकत के वजह से बिग बॉस ने उन्हें कड़ी सजा दे डाली।
घर में लगातार हो हो रहे नियम के उलंघन के वजह से बिग बॉस ने निमृत से उसकी कॅप्टेन्सी ले ली और नए कप्तान के लिए सभी से एक टास्क आयोजित कराया। इस टास्क में घरवालों को शिव और गौतम के सर पर रखे टब का भार बढ़ाना था। हालांकि इस काम में घर के किसी सामान का प्रयोग नहीं करना था। ऐसी दौरान शालीन ने बिग बॉस के घर में दिए गए सूटकेस को टास्क में इस्तेमाल करने के लिए लाए जिस से अर्चना ने उन्हें रूकना चाहा। ऐसी बीच उन दोनों के बीच लड़ाई होगयी और शालीन ने अर्चना को धक्का दे दिया, जिसके बाद घर में इससे बड़ा मुद्दा बना दिया गया।
बाद में जब बात बहुत बढ़ गयी तो बिग बॉस ने हस्तछेप किया और घर के बने नए कप्तान गौतम को पता लगाने दिया की गौतम की गलती है या नहीं। तभी गौतम ने घरवालों से इस सिलसिले पर बातचीत की और पूरे घरवालों में ५ लोगो ने गौतम को दोषी करार दिया इस पर बिगबॉस ने सबके सामने फैसला कर शालीन को दोषी ठहराते हुए उससे घर के नियमो का उलंघन करने के वजह से २ हफ्तों के लिए सीधे-सीधे नॉमिनेट कर दिया।
बिगबॉस के फैसले के बाद शालीन भी गुस्से में आ गए और उन्होंने भी माइक उतारते हुए कहा की वह भी इस घर में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है, जिसके बाद घर में गहमागहमी देखने को मिली।