जयपुर:- कुछ दिनों बाद नए साल की शुरुआत होने जा रही है और नए साल के साथ ही सोशल मीडिया पर लोग नए साल के लिए खूब मैसेज करते हैं, अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बधाई संदेश भेजते हैं. लेकिन इन बधाई संदेशों के साथ लुभावने ऑफर के भी खूब मैसेज आते हैं, जिससे लोग साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं. इन मैसेजों में लुभावने ऑफर के साथ साइबर अपराधी लोगों के पैन आधार की जानकारी भी मांगते हैं और लोग ऑफर के चक्कर में इन्हें ये जानकारी दे देते हैं और बाद में खुद ही ठगी का शिकार हो जाते हैं.
ऐसे साइबर और ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए जयपुर पुलिस के पुलिस मुख्यालय की साइबर सेल ने विशेष अलर्ट जारी किया है. साइबर सेल द्वारा विशेष रूप से लोगों को वाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, फेसबुक इस्तेमाल करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ही सबसे ज्यादा मैसेज आते हैं.
लिंक पर क्लिक करने से होती है ठगी
पुलिस मुख्यालय की साइबर सेल और साइबर डीजी के अनुसार, साइबर अपराधी नववर्ष और क्रिसमस पर बधाई व गिफ्ट के लिए पेन कार्ड का नया वर्जन बनाने के नाम पर केवाईसी व अन्य दस्तावेज अपलोड करने के संबंध में लिंक भेजकर या फाइल डाउनलोड करने का झांसा देकर साइबर ठगी का प्रयास करते हैं और लोग उनके साइबर जाल में फस जाते हैं, जिससे उनके बैंक अकाउंट से साइबर अपराधी आसानी से पैसे निकाल लेते हैं. इन साइबर अपराधियों से निपटने और अंकुश लगाने और आमजन में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस द्वारा राज्य में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसलिए नववर्ष और क्रिसमस से पहले साइबर सेल ने विशेष अलर्ट जारी किया है.
PAN 2.0 के नाम से हो सकती है साइबर ठगी
साइबर ठग वैसे तो अलग-अलग प्रकार से ठगी करते हैं, लेकिन वर्तमान में चल रही दस्तावेज प्रक्रियाओं में बदलाव के नाम पर सबसे ज्यादा ठगी करने की कोशिश रहती है. नववर्ष और क्रिसमस पर साइबर ठगों द्वारा पैन कार्ड को डिजिटल कार्ड के रूप में अपग्रेड करने की केंद्र सरकार की योजना PAN 2.0 साइबर ठगी का नया माध्यम बन सकती है. साइबर अपराधी लोगों को पैन कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर ठगने की कोशिश कर रहे हैं. आपको बता दें कि अभी इस योजना की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.
इसलिए साइबर सेल द्वारा अलर्ट जारी किया गया है कि पैन कार्ड के संबंध में कोई भी संपर्क करे तो पहले इनकम टैक्स विभाग की अधिकृत वेबसाइट देखें, जिसमें नए पेन कार्ड के लिए भी https:// www.incometax.gov.in/ iec/foportal/ के माध्यम से ही आवेदन करना चाहिए. अगर किसी तरह की साइबर ठगी का शिकार हो जाए, तो तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 या साइबर वेबसाइट https://cybercrime.gov.in पर शिकायत कर सकते हैं.
Tags: Cyber Crime, Cyber Fraud, Jaipur information, Local18, Rajasthan information
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 18:35 IST