दिल्ली के सुखदेव विहार में स्थित देव समाज मॉडर्न स्कूल में आजसाइटेशन सेरेमनी का आयोजन बड़ी विशाल तरीके से किया गया जिसके अंदर 200 से अधिक बच्चों को उनके माता पिता के सामने सम्मानित किया गया। कार्येक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री हिमांशु गुप्ता जी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन govt. nct. of delhi रहे उनके साथ साथ स्पेशल गेस्ट के रूप में श्री वी पी सिंह State Chief Commissioner Hindustan Scouts & Guides Delhi state और मनन्नीय श्रीं संजय चतुर्वेदी जी डिप्टी डायरेक्टर साउथ वेस्ट व श्री श्री सी एस वर्मा जी प्रिंसिपल कौटिल्य चिराग़ एनक्लेव विद्यालय रहे । कार्यक्रम की शान बढ़ाने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल श्री मनोज मदान जी ने खुद नाटक में भाग लेकर बच्चों को बहुत बड़ा संदेश दिया, और ये बताया कि जो मन मे हो आगे बनने के लिए वो बढ़िए, किसी के ऊपर प्रेशर न बनाया जाए। उनके साथ साथ स्कूल की वाईस प्रिंसिपल श्रीमती वनिता जी भी अपनी अहम भूमिका निभाई। स्पेशल गेस्ट के रूप में मनविंदर सिंह मंगत देव समाज चंडीगढ़ से रहे। सभी दर्शकों ने कार्येक्रम का लुफ्त उठाया और बड़ी धूम धाम से देव समाज मॉडर्न स्कूल का ये कार्येक्रम सम्पन्न हुआ।