कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज दोपहर 12 बजे पटियाला जेल से रिहा होने वाले है , नवजोत सिंह सिद्धू के ट्विटर हैंडलर से यह जानकारी साझा की गयी है,
इसके बीच सिद्धू की सिक्योरिटी को लेकर सबसे बड़ी खबर सामने आई है ,बताया जा रहा है की नवजोत की Z+सिक्योरिटी की कटौती कर के Y सिक्योरिटी कर दी गयी है। आपको बता दे की 20 मई 2022 को रोड रेज़ के मामले में सिद्धू को 1 साल की सज़ा सुनाई गयी थी ,जो आज पूरी होने वाली है ,और कुछ ही घंटो मई वह जेल से रिहा कर दिए जायेंगे।
क्या पंजाब में राजनीति का पलटवार कर पाएंगे सिद्धू ?
नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की राजनीती का बड़ा नाम माना जाता है ,वह हमेशा सुर्खियों में रहे है ,सिद्धू की गिनती कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओ में होती है। बीजेपी से तीन बार लोकसभा का चुनाव लड़ने के बाद भी कांग्रेस में उनकी दमदार एंट्री हुई,सिद्धू ने खुद को सियासी तौर पर काफी मजबूत बनाया है.कांग्रेस का एक वर्ग जहां सिद्धू के जेल से आने का इंतजार कर रहा हैं तो एक वर्ग में खलबली हैं कि आखिर जेल से बाहर आने के बाद सिद्धू का क्या रुख रहेगा। क्योंकि कांग्रेस में आने के बाद सिद्धू ने सबसे ज्यादा टक्कर अपनी ही पार्टी से ली है। सिद्धू पहले कैप्टन के खिलाफ लड़े और बाद में वह पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ लड़ते रहे। जिसका सीधा फायदा आम आदमी पार्टी को मिला।
सिद्धू के आने की खुशी में उनके समर्थकों ने भव्य तैयारिया की है. वहीं शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने जेल में जाकर सिद्धू से मुलाकात की. शमशेर सिंह दूलो, लाल सिंह, मोहिंदर केपी और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा सिद्धू से मिलने पटियाला जेल पहुंचे. वहींं आज सिद्धू जेल से रिहा होने के बाद काली माता मंदिर और दुख निवारण गुरुद्वारा में माथा टेकने जायेंगे।